18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: पोस्टर वार जारी, ‘करप्शन मेल के जरिए लालू पर निशाना’

बिहार में राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार ट्रेन में लालू प्रसाद के लगाए गए पोस्टर ट्रेन को 'करप्शन मेल' बताया गया

2 min read
Google source verification
lalu yadav

नई दिल्ली। बिहार में राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद को लेकर एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में एक ट्रेन को चित्रित कर लालू की एक तस्वीर बनाई गई है। ट्रेन को 'करप्शन मेल' बताया गया है।

यह भी पढ़ें-यशवंत सिन्हा का बीजेपी पर हमला, कहा- CAA का खामियाजा भुगतना पड़ेगा

तस्वीर में उनके हाथ में अपराध गाथा की पुस्तिका दिख रही है। पोस्टर पर बनी ट्रेन पर लिखा है 'पटना से होटवार', और उसके आगे 'करप्शन एक्सप्रेस' और स्वार्थी भी लिखा हुआ है। पोस्टर में राजद के चुनाव चिन्ह 'लानटेन' को दिखाया गया है। इस पोस्टर को किसने जारी किया, इसका उल्लेख नहीं है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि इसे जद(यू) की जारी किया गया है।

इस संदिग्ध पोस्टर पर राजद ने नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मीडिया से शुक्रवार को कहा, 'नीतीश कुमार और उनकी पार्टी लालू प्रसाद का जो रिकॉर्ड 15 सालों से बजा रही है उससे अब जनता उब चुकी है। अब उन्हें अपने 15 सालों का हिसाब देना है कि उन्होंने क्या-क्या किया है।'

यह भी पढ़ें-बैंगलूरु से थाईलैंड जा रहे गो एयर विमान का यू-टर्न, दरवाजा खुला रहने की सूचना के बाद की सेफ लैंडिंग

उल्लेखनीय है किए गुरुवार को राजद ने पोस्टर के जरिए जद(यू) और भाजपा पर निशाना साधा था। राजद द्वारा लगाए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की तस्वीर के साथ 'ट्रबल इंजन' लिखा हुआ था।