26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में भाजपा ने शिवसेना को दिया झटका, एनसीपी संग मिलकर मेयर पद पर जमाया कब्जा

भाजपा ने शिवसेना को झटका देते हुए एनसीपी के साथ गठबंधन कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp- shivsena

महाराष्ट्र में भाजपा ने शिवसेना को दिया झटका, एनसीपी संग मिलकर मेयर पद पर जमाया कब्जा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अचानक भाजपा ने शिवसेना को बड़ा झटका दिया है। अहमदनगर निकाय चुनाव में पार्टी ने एनसीपी संग मिलकर मेयर पद पर कब्जा जमा लिया है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इस चुनाव में तीनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ थीं। लेकिन, सबसे कम सीट मिलने के बावजूद भाजपा ने एनसीपी संग मिलकर बड़ा उलटफेर कर दिया।

भाजपा ने शिवसेना को दिया बड़ा झटका

दरअसल, अहमदनगर निकाय चुनाव में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी तीनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे। हालांकि, बीजेपी ने एनसीपी का साथ लेकर मेयर पद पर अपना कब्जा जमा लिया। मेयर चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बाबासाहेब वकाले को 37 वोट मिले जो बहुमत के आंकड़े से 2 वोट ज्यादा हैं। अहमदनगर निकाय चुनाव में सभी पार्टियों के आंकड़ें देखें तो शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई, उन्हें कुल 68 सीटों में से 24 सीटें आईं। दूसरे नंबर एनसीपी रही, जिनके खाते में 18 सीटें आईं, वहीं भाजपा ने 14 सीटों पर कब्जा जमाया।

एनसीपी ने जार किया कारण बताओ नोटिस

हालांकि, नीतीजा सामने आने के बाद शिवसेना की ओर से भाजपा के साथ गठबंधन कर मेयर बनाए जाने को लेकर चर्चा चल रही थी। लेकिन, इसी बीच भाजपा ने शिवसेना को झटका देते हुए एनसीपी के 18 पार्षदों का समर्थन हासिल कर लिया और मेयर पद पर अपना कब्जा जमा लिया है। अब चर्चा यह है कि इसका असर अगामी चुनावों पर पड़ सकता है। इधर, एनसीपी के पार्षदों ने भाजपा का समर्थन किया इससे पार्टी आलाकमान नाराज है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया कि 18 एनसीपी पार्षदों ने पार्टी के आदेश के विपरीत जाते हुए यह काम किया है। इसलिए, सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जरूरत पड़ने पर उन्हें पार्टी से बाहर भी निकाला जा सकता है।