12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा में शामिल होते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला गिफ्ट, राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नाम घोषित

भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने राज्यसभा के लिए 9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया लिस्ट में कांग्रेस छोड़कर भाजपा ( BJP ) में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम शामिल

2 min read
Google source verification
gg.png

,,

नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने राज्यसभा ( Rajya Sabha ) के लिए 9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। राज्यसभा उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) का भी नाम शामिल है।

हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) को भाजपा की ओर से राज्यसभा सदस्य ( Rajya Sabha member ) बनाए जाने की अटकले पहले से ही लगाई जा रहीं थी।

राजमाता विजयाराजे का अधूरा सपना पूरा करने के लिए भाजपा में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया?

वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) ने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) समेत राज्यसभा के सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है।

आपको बता दें कि भाजपा ने कुल 11 में से जहां नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं तो दो सीटों पर सहयोगी दलों को मौका दिया है।

झारखंड से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को टिकट मिला है वहीं गुजरात से रमीलाबेन बारा और अभय भारद्वाज को पार्टी ने मौका दिया है।

इसी तरह से महाराष्ट्र की एक सीट से उदयन राजे भोंसले और दूसरी सीट पर सहयोगी दल आरपीआई(ए) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को पार्टी ने टिकट दिया है।

...अब यह मुमकिन नहीं था, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे में सोनिया को बताई अपनी तकलीफ

ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर क्या बोलीं बुआ यशोधरा सिंधिया? नटवर ने कहा- माधवराव होते देश के PM

बिहार से विवेक ठाकुर और असम की एक सीट पर सहयोगी दल बीपीएफ के बुस्वजीत डाइमरी और दूसरी सीट पार्टी नेता भुवनेश्वर कालिता को टिकट दिया है।

भाजपा ने मणिपुर की एक सीट से लिएसंबा महाराजा को मैदान में उतारा है। राजस्थान से राजेंद्र गहलोत को टिकट मिला है।

राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय किए गए।

होली के दिन मंगलवार को हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत शामिल हुए थे।