scriptत्रिपुरा में BJP को बड़ा झटका, राजीव बनर्जी ने थामा TMC का दामन | Bjp bie setbeck in Tripura Rajib Banerjee Joins TMC in the presence of Abhishek Banerjee | Patrika News

त्रिपुरा में BJP को बड़ा झटका, राजीव बनर्जी ने थामा TMC का दामन

Published: Oct 31, 2021 04:13:36 pm

ममता सरकार में मंत्रीपद छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले राजीब बनर्जी आज टीएमसी फिर से शामिल हो गए। उन्होंने त्रिपुरा में अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में राजीब ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा

326.jpg
नई दिल्ली। त्रिपुरा ( Tripura ) में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) में शामिल होने वाले राजीव बनर्जी ( Rajib Banerjee ) ने दोबारा तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया है।
राजीव बनर्जी रविवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली पार्टी में फिर से शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाना उनकी बहुत बड़ी गलती थी।
यह भी पढ़ेंः Goa में ममता बनर्जी का वार, कांग्रेस की वजह से मजबूत हुए मोदी, अच्छे दिन तो नहीं देश में आई महंगाई की मार

https://twitter.com/ANI/status/1454727223752101890?ref_src=twsrc%5Etfw
टीएमसी (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने रविवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राजीव बनर्जी और पूर्व BJP नेता आशीष दास ने TMC का दामन थामा।
राजीव बनर्जी ने दावा किया कि उन्होंने BJP में शामिल होकर बड़ी गलती की। उन्होंने कहा, ‘मुझे फिर से पार्टी में शामिल होने की अनुमति देने के लिए मैं अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी का शुक्रगुजार हूं।’
यह भी पढ़ेंः Goa पहुंचकर एक्शन में ममता बनर्जी, तीन मंदिरों के दर्शन के साथ नफीसा अली, मृणालिनी और लिएंडर पेस को TMC में किया शामिल

BJP पर हमला बोलते हुए राजीव बनर्जी ने दावा किया कि पार्टी ने एक लुभावनी छवि बनाई हुई है। बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘BJP में शामिल होने से पहले, रोजगार और कृषि पर किए गए कई वादे थे, जो अभी तक पूरे नहीं हुए।’
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद से ही पार्टी विस्तार में जुट गई है। कई राज्यों में टीएमसी नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है। अब ममता बनर्जी की नजर त्रिपुरा, गोवा जैसे राज्यों पर टिकी है।
तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायकों की अपनी पुरानी पार्टी में घर वापसी को लेकर अटकलें तेज हैं। टीएमसी नेताओं का दावा है कि अभी कई बीजेपी नेता पार्टी में शामिल होंगे। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता सुष्मिता देव भी टीएमसी में शामिल हुईं। पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो