
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Mamata Banerjee : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि देश को विनाश से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना होगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि शुक्रवार को पटना में विपक्ष की बैठक रचनात्मक होगी। ममता ने पत्रकारों से कहा कि कल हमारी विपक्ष की बैठक है। हम उम्मीद करते हैं कि यह अच्छी होगी और सामूहिक फैसले लिए जाएंगे। मुझे लगता है कि देश को विनाश से बचाने के लिए लोग भाजपा के खिलाफ वोट देंगे।
ममता ने पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। उनके साथ तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और मंत्री फिरहाद हकीम भी थे। लालू और तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि हम एक परिवार के रूप में लड़ेंगे। विपक्षी दलों के शीर्ष नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा विरोधी मोर्चे के गठन के लिए रूपरेखा बनाने के लिए बिहार की राजधानी पटना में मंथन करेंगे।
भाजपा की नीतियों के कारण मणिपुर उबाल पर
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर में हालात काबू में करने में भाजपा की नाकामी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण ही पूर्वात्तर राज्य उबाल पर है। 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाना देर से लिया गया फैसला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा कि राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है। मैंने केंद्र से मुझे मणिपुर जाने देने का अनुरोध किया था लेकिन मुझे सर्वदलीय बैठक के बारे में कल एक पत्र मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र मणिपुर में शांति बहाल करने में नाकाम रहा है, जहां जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
Published on:
22 Jun 2023 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
