
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एक बार फिर कवायद तेज हो गई है। पिछले 13 दिन में हर रोज हर पल राजनीतिक समीकर बदलते नजर आ रहे हैं। इस बीच गुरुवार को शिवसेना ने मातोश्री में विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में जो निकल सामने आया उस फैसले सभी चौंका दिया।
मातोश्री में सुबह-सुबह उद्धव ठाकरे ने अपनी सभी विधायकों को बुलाया। दरअसल पिछले दो दिन ये प्रदेश में ये बात लगातार सामने आ रही थी कि बीजेपी शिवसेना के विधायकों को खरीदने की तैयारी में है। ऐसे में शिवसेना ने ना सिर्फ विधायकों को एकजुट रहने को कहा बल्कि सरकार गठन को लेकर सबसे बड़ा फैसला भी लिया।
मातोश्री में हुआ ये फैसला
मातोश्री हुई शिवसेना की बैठक में जो फैसला लिया उसने सभी को चौंका दिया। शिवसेना ने साफ कर दिया है कि सरकार किसी की भी बने मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा।
एक होटल में रहेंगे शिवसेना के विधायक
यही नहीं सभी विधायकों को अगले 48 घंटे एक होटल में रहने को भी कहा है। ताकि बीजेपी की ओर से किसी भी विधायक को खरीदा ना जा सके।
उधर..बीजेपी शिवसेना के बयान के बाद बीजेपी ने भी अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं।
बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटील ने साफ कहा है कि प्रदेश में सिर्फ गठबंधन की सरकार बनेगी।
मुख्यमंत्री भी वही होगा जो गठबंधन तय करेगा। उन्होंने अगला सीएम देवेंद्र फडणवीस को ही बताया।
ऐसे में एक बार फिर दोनों के बीच बन रही सहमति ने रोचक मोड़ ले लिया है। जो बताता है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अभी और खींचतान होगी।
Updated on:
07 Nov 2019 09:56 pm
Published on:
07 Nov 2019 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
