
BJP Leader Sambit Patra Attack On Sonia Gandhi And Rahul Over National Herald Case
नेशनल हेराल्ड केस में एक तरफ ईडी राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन पूछताछ कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर एक बार फिर सियासत गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि, दोनों मां-बेटे ने मिलकर यंग इंडिया बनाई और इसके जरिए हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति हड़पी है। पात्रा ने कहा कि, आप देख रहे हैं, भारत देख रहा है भ्रष्टाचार को लेकर ड्रामा कर रहे है। भ्रष्टाचार भी करेंगे उसके बाद ड्रामा भी करेंगे।
ईडी लगातार दूसरे दिन राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े सवाल कर रही है। वहीं ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे कई कांग्रेसी नेताओं को कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। लेकिन इन सबके बीच राजनीतिक पारा हाई हो गया है।
केन्द्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई को बीजेपी ने बिल्कुल जायज करार दिया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में न कोई राजा है और न कोई राजकुमार। एजीएल कांग्रेस की संपत्ति नहीं थी, यंग इंडिया कंपनी बनाकर मां-बेटे ने संपत्ति हड़प ली।
यह भी पढ़ें - ‘सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबरि…’, ED के सामने दूसरे दिन पेशी से पहले राहुल गांधी का ट्वीट
बीजेपी ने कांग्रेस से किए सवाल
पात्रा ने कहा कि, क्या ये सच नहीं है कि इन सब मुद्दों पर कांग्रेस ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट में भी गई थी। तब इनको अपने पक्ष में फैसला नहीं मिला।
वहीं दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा ये बहुत गंभीर मामला है। इस मामले को खत्म करने के लिए कांग्रेस का जत्था सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। जहां इस मामले को लेकर सुनवाई हुई।
कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था कि इस मामले को खारिज कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था ये नहीं हो सकता कि हम इस मामले को खारिज कर दे। पात्रा ने कहा कि, ये मामला कांग्रेस और बीजेपी के बीच में नहीं है ये मामला कोर्ट के कहने पर चल रहा है।
कांग्रेस सवालों से बौखला गई है-पात्रा
बीजेपी नेता ने कहा कि, गांधी परिवार को लगता है हम प्रथम परिवार हैं, हमें किस तरह से बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने आप को कभी पीएम नहीं कहा, सेवक कहा है, लेकिन कांग्रेस अपने ऊपर उठ रहे सवालों से बौखला गई है।
उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की प्रॉपर्टी नहीं थी। उनसे सवाल किया जाता है एजीएल को जो जमीन दी थी, उस पर कहते है एमएसएमी सेक्टर काम नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़ें - रणदीप सुरजेवाला का आरोप- पुलिस ने चिदंबरम की पसलियां तोड़ीं, मुख्यमंत्रियों के साथ भी बदसलूकी
Published on:
14 Jun 2022 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
