सुरजेवाला ने कहा कि, जेल छोटी पड़ जाएंगी, लेकिन कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा। हम गांधी के उत्तराधिकारी हैं, सावरकर के नहीं जो बिना किसी बात के माफी मांग लें। हम लड़ते रहेंगे और जेल भरते रहेंगे, लेकिन सच के लिए आवाज बुलंद करना बंद नहीं करेंगे।
‘सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबरि…’, ED के सामने दूसरे दिन पेशी से पहले राहुल गांधी का ट्वीट
क्रोनोलॉजी समझेंDelhi | Congress leader Randeep Surjewala and others detained as they protest over ED probe against party leader Rahul Gandhi in the National Herald case pic.twitter.com/S8nBWXEQqh
— ANI (@ANI) June 14, 2022
इससे पहले रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, जब-जब लोगों के लिए राहुल गांधी ने आवाज उठाई तो मोदी सरकार उनके खिलाफ खड़ी हो गई। ये क्रोनोलॉजी समझना होगी।
सुरजेवाला ने बताया कि आखिर मोदी सरकार को राहुल गांधी से परेशानी क्यों है? उन्होंने कहा कि,
1. जब चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया जवान शहीद हुए तो पीएम मोदी ने कहा ना कोई घुसा और ना कोई आया, तब राहुल गांधी ने सरकार के इस झूठ को घेरा और आवाज उठाई। इसलिए उनसे परेशानी।
2. महंगाई से हो रही बदहाली पर राहुल गांधी ने लगातार मोदी सरकार को घेरा। इससका जवाब सरकार के पास नहीं इसलिए राहुल गांधी से परेशानी।जब जब मोदी डरते हैं, पुलिस को आगे करते हैं।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 14, 2022
यह देश की लड़ाई है।
यह सच की लड़ाई है।
लड़ेंगे और जीतेंगे। pic.twitter.com/3K6oqEJJ12
3. डूबती अर्थव्यवस्था और गिरते रुपए, एमएसएमई की बदहाली, बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी ने सवालों की झड़ी लगाकर मोदी सरकार को घेरा , इसलिए उनसे परेशानी।
4. कोरोना में जब पीएम मोदी ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया,तब राहुल गांधी ने सरकार को जिम्मेदारी के प्रति चेताया। जब सरकार कोरोना टीके के जरिए करोड़ो रुपए का मुनाफ निजी कंपनियों को कमवा रही थी, तब राहुल गांधी ने आवाज उठाई। इसलिए उनसे परेशानी।