
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव से पहले राजनीतिक घमासान जारी है। सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ( Dilip Ghosh ) पर हुए हमले के बाद बीजेपी ( BJP ) नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। ये गुस्सा ना सिर्फ टीएमसी ( TMC ) पर बल्कि चुनाव आयोग ( Election Commission ) के अधिकारियों पर पर भी निकल रहा है।
इसी कड़ी में बीजेपी सांसद सौमित्र खान ( Saumitra Khan ) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यही नहीं उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) सरकार को घेरते हुए करारा हमला बोला।
बीजेपी सांसद सौमित्र खान ( Saumitra Khan )ने चुनाव आयोग के अधिकारियों पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। खान ने कहा है कि, 'पश्चिम बंगाल में राज्य चुनाव आयुक्त बिक चुके हैं. उन्हें इस तरह की हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी. लेकिन किसी भी चुनाव आयुक्त ने इस घटना पर प्रतिक्रिया नहीं दी।'
खान ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा भड़काई क्योंकि वह नहीं चाहती कि उपचुनाव हों। ममता बनर्जी नहीं चाहतीं कि लोग वोट दें। यह पश्चिम बंगाल में आए दिन देखने को मिलता है।
वहीं बीजेपी नेता सुकांता मजूमदार ने भी दिलीप घोष पर हुए हमले के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भवानीपुर में जो हुआ ये लोकतंत्र के लिए बहुत बुरी बात है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर जानलेवा हमला किया गया। यह दर्शाता है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है।
इससे पहले दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि भवानीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार करते समय टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। घोष ने ये भी कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद चुनाव आयोग ने भवानीपुर उपचुनाव के लिए उनके प्रचार के दौरान कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की।
बता दें कि भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 30 सितंबर को मतदान होना है। नतीजे 3 अक्टूबर तक घोषित किए जाएंगे। चुनाव में भवानीपुर सीट हाईप्रोफाइल सीट बन गई है, क्योंकि यहां से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल उन्हें यहां चुनौती दे रही हैं, जबकि अन्य 11 उम्मीदवार भी ममता के सामने खड़े हैं।
ये है मामला
सोमवार को भवानीपुर के जदूबाबु बाजार के पास बीजेपी के स्ट्रीट कॉर्नर मीटिंग में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने का आरोप लगा है। इस हमले में कथित रूप से बीजेपी (BJP) के युवा मोर्चा के दक्षिण कोलकाता के अध्यक्ष मुंकुद झा घायल हो गये हैं। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जबकि टीएमसी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि दिलीप घोष के सिक्युरिटी गार्ड ने दिन के उजाले में बंदूक तानी थी, जो पूरी तरह से शर्मनाक है।
Published on:
28 Sept 2021 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
