28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी महिलाओं के उत्पीड़न पर भाजपा सांसद ने दी मुस्लिम युवकों का गला काटने की धमकी

Telangana में भाजपा सांसद ( BJP MP ) का विवादित बयान BJP MP Soyam Babu Rao ने दी गर्दन काटने की धमकी आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं का उत्पीड़न करने का आरोप

2 min read
Google source verification
BJP MP Soyam Babu Rao

आदिवासी महिलाओं के उत्पीड़न पर भाजपा सांसद ने दी मुस्लिम युवकों का गला काटने की धमकी

नई दिल्ली।तेलंगाना ( Telangana ) में भाजपा सांसद ( bjp mp ) के विवादित बयान से सियासी घमासान मच गया है। भाजपा सांसद सोयम बापू राव ( BJP MP Soyam Babu Rao ) ने मुस्लिम युवकों को गर्दन काटने की धमकी दी है। भाजपा सांसद का आरोप है कि आदिवासी क्षेत्रों में मुस्लिम युवक आदिवासी महिलाओं ( tribal women ) शोषण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बयान देने पर अल्पसंख्यक नेताओं ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आपको बता दें कि राव अदिलाबाद लोकसभा सीट ( Adilabad Lok Sabha seat ) से भाजपा के सांसद हैं।

महाराष्ट्र: CM फडणवीस के घर को BMC ने किया डिफॉल्टर घोषित, लिस्ट में 18 मंत्री भी शामिल

अल्पसंख्यक नेता साजिद खान ने दर्ज कराई FIR

भाजपा सांसद ( BJP MP ) के खिलाफ यह शिकायत अल्पसंख्यक नेता साजिद खान ने दर्ज कराई है। सोयम बापूराव ( BJP MP Soyam Babu Rao ) 2014 में तेलंगाना राष्ट्र समिति ( TRS ) के भी सांसद रहे चुके हैं। हालांकि वह बाद में TRS छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस बार भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव ( Lok sabha election 2019 ) लड़े बापूराव अदिलाबाद सीट ( Adilabad Lok Sabha seat ) से सांसद चुने गए हैं।

Aap Leader संजय सिंह ने राज्‍यसभा में उठाया कानून व्‍यवस्‍था का मुद्दा, पूछा- दिल्ली क्राइम कैपिटल है क्‍या?

चंद्रशेखर राव ( Chandrasekhar Rao ) सरकार पर निशाना

गौरतलब है कि इससे एक दिन पर सोयम बापू राव ( BJP MP Soyam Babu Rao ) ने करीमनगर से BJP के ही सांसद बांदी संजय के साथ मीडिया को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने चंद्रशेखर राव ( chandrasekhar rao ) सरकार पर निशाना साधा था। भाजपा सांसदों का आरोप था कि TRS के नेता के इशारे पर पुलिस भाजपा नेताओं पर कार्रवाई कर रही है। आरोप है कि इस तरह के हमलों में लोकसभा और पंचायत चुनावों के बाद बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Story Loader