नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के जॉयनगर पहुंचें। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ‘मैं यहां जय श्री राम के नारे लगा रहा हूं, और यहां से कोलकाता जा रहा हूं। अगर दम है तो मुझे गिरफ्तार कर लें।’
इसके साथ ही शाह ने पश्चिम बंगाल में तीन रैलियां रद्द होने पर भी ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि आज मुझे बंगाल में तीन जगहों जाना था। जयनगर में तो आ गया मगर दूसरी जगह ममता दीदी के भतीजे की सीट थी। वहां पर हमारे जाने से ममता जी डरती हैं कि भाजपा वाले इकट्ठे होंगे तो भतीजे का तख्ता पलट जाएगा। शाह ने कहा कि इसी डर से ममता बनर्जी ने हमारी सभा की परमिशन नहीं दी।