5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना और महाराष्ट्र में आज अमित शाह की रैली, तीर्थनगरी पुरी में करेंगे रोड शो

अमित शाह तेलंगाना, महाराष्ट्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष तीर्थनगरी पुरी में एक रोड शो भी करेंगे। रोड शो श्री जगन्नाथ मंदिर के सिंह द्वार से शुरू होकर पुरी में मौसी मां मंदिर पर संपन्न होगा।  

less than 1 minute read
Google source verification
amit shah

तेलंगाना और महाराष्ट्र में आज अमित शाह की रैली, तीर्थनगरी पुरी में करेंगे रोड शो

नई दिल्ली।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अमित शाह तीर्थनगरी पुरी में एक रोड शो भी करेंगे। भाजपा प्रवक्ता गोलक महापात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा अध्यक्ष का शाह का रोडशो श्री जगन्नाथ मंदिर के सिंह द्वार से शुरू होकर पुरी में मौसी मां मंदिर पर संपन्न होगा। आपको बता दें कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में पुरी को देश की ‘‘आध्यात्मिक राजधानी’’ बनाने का वादा किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा यहां से पार्टी के उम्मीदवार हैं।

लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में करेंगे रैली

अमित शाह चुनावी कार्यक्रम—

- तेलंगाना रैली
दोपहर 12 बजे
क्लासिक गार्डन, शम्शाबाद
जिला रंगा रेड्डी

- महाराष्ट्र रैली
अपहारण 3 बजे
वर्धमान नगर, नागपुर

- ओडिशा रोड शो
ग्रांड रोड टू बालागोंडी पुरी

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीन राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी एनडीए उम्मीदवारों के लिए रैली कर उनके लिए वोट मांगेंगे।

7 चरणों में होगा मतदान

गौरतलब है कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। इसके अलावा, 18, 23, 29, 6, 12 और 19 मई को शेष छह चरणों में मतदान होगा। 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.