BJP अध्यक्ष जेपी Nadda ने क्यों की विदेशी दूतों के साथ मीटिंग? पीछे है बड़ा प्लान
देश का युवा अवसर चाहता है बाधाएं नहींBJP President Shri @JPNadda ji's message to the nation. pic.twitter.com/EoC5lceV3H
— BJP (@BJP4India) April 18, 2022
अपने पत्र में जेपी नड्डा ने लिखा है कि देश के युवा अवसर चाहते हैं, बाधाएं नहीं। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से भी अनुरोध किया कि वह विकास की राजनीति करें, ना कि बदले और नफरत की राजनीति।
चिट्ठी में जेपी नड्डा ने लिखा- वोटबैंक की राजनीति के लिए दशकों से अजामजिक तत्वों के साथ समझौता किया जाता रहा है। पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने वौटबैंक की राजनीति करने वालों की आंखे खोल दी हैं। भारत का युवा विकास चाहता है विनाश नहीं।
विपक्ष को आत्ममंथन करना चाहिए कि इतने दशकों तक देश पर शासन करने वाली पार्टियां अब इतिहास के हाशिये पर क्यों सिमट कर रह गई हैं। जेपी नड्डा ने देश की जनता से सवाल भी किया है कि आखिर उन्हें 2047 में किस तरह का भारत चाहिए?
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से आगे की सोच और 2047 में भारत के लिए योजना बनाने का आग्रह किया। उन्होंने खत में लिखा कि, जब हम 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेंगे तो देश कैसा होगा? ष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में देश के युवाओं के सक्रिय योगदान की भी मांग करते हुए कहा कि भारत का युवा अवसर चाहता है, ना कि बाधा।