scriptMission Bengal: भाषण देने स्टेज पर पहुंचे जेपी नड्डा का माइक हुआ बंद, बोले- मंच बदल सकते हैं इरादे नहीं | BJP President JP Nadda mike not functioning when he addressing in West bengal birbhum | Patrika News

Mission Bengal: भाषण देने स्टेज पर पहुंचे जेपी नड्डा का माइक हुआ बंद, बोले- मंच बदल सकते हैं इरादे नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Feb 09, 2021 02:59:40 pm

पश्चिम बंगाल दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाषण देने स्टेज पहुंचे नड्डा का माइक हुआ बंद
बोले- कितनी भी साजिश रच लें, हमारा संदेश जनता तक पहुंच ही जाएगा

BJP President JP Nadda

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बीरभूम में भाषण से पहले बंद हुआ माइक

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) फतह करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। लगातार दिग्गज नेता प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda )बंगाल दौरे पर हैं। मंगलवार को वे परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने के लिए बीरभूम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तारापीठ मंदिर में पूजा अर्चना की।
इसके बाद जब जनता को संबोधित करने के लिए जेपी नड्डा स्टेज पर पहुंचे तो उनके साथ एक घटना घटी। भाषण देने के लिए जैसे ही उन्होंने माइक बोलना शुरू किया उनका माइक ही बंद हो गया।
कपूर खानदान पर टूटा दुखों का एक और पहाड़, ऋषि के बाद छोटे भाई राजीव कपूर ने भी दुनिया को कहा अलविदा

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि जेपी नड्डा ने इसके बाद स्टेज पर मौजूद दूसरे माइक का सहारा लिया और कहा, कि स्टेज को बदला जा सकता है लेकिन इरादे नहीं। उन्होंने कहा कि विरोधी किसी भी तरह का षडियंत्र रचे लेकिन हमारा संदेश स्पष्ट है।
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रदेश में अब परिवर्तन की जरूरत है।
राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद का जिक्र कर भावुक हुए पीएम मोदी, तब अपने आंसू नहीं रोक पाए आजाद

उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी बंगाल बार-बार आएंगे और यहां का विकास करेंगे।
पीएम मोदी जब भी बंगाल आए यहां का विकास किया। यहां के लिए प्रोजेक्ट लेकर आए।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के तारापीठ में आज मंगलवार को मां तारा का आशीर्वाद लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा का उद्घाटन किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत भाजपा के और कई बड़े नेता मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो