30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के 18 राज्यसभा सांसद लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सीतारमण से लेकर जयशंकर तक मोदी के इन मंत्रियों का नाम शामिल

Lok Sabha 2024: भाजपा ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के कई बड़े मंत्रियों के अलावा अपनी पार्टी के करीब 18 राज्यसभा सांसदों को चुनाव लड़ने का आदेश दिया है।

2 min read
Google source verification
 bjp-s-18-mp-s-will-contest-the-elections

बांए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीच में भाजपा अध्यक्ष JP नड्डा दाएं विदेश मंत्री एस शंकर

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से कमर कस लिया है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के 18 राज्यसभा सांसद चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले दिल्ली पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके तहत मोदी कैबिनेट में राज्यसभा से मंत्री बने नेताओं को चुनाव लड़ने का निर्देश दिया है। इस समय मोदी कैबिनेट में विदेश मंत्री, वित्त मंत्री से लेकर करीब 10 बड़े विभाग के मंत्री राज्यसभा के सदस्य है।

विदेश मंत्री दिल्ली तो वित्त मंत्री मदुरै से लड़ सकती हैं चुनाव
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर नई दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तमिलनाडु की मदुरै, पीयूष गोयल चांदनी चौक या पुणे, हरदीप सिंह पुरी अमृतसर या किसी सिख मेजॉरिटी वाली सीट, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उड़ीसा के संबलपुर या ढेंकनाल, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया गुजरात, पुरुषोत्तम रुपाला भी गुजरात, नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया,अश्विनी वैष्णव और खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। इसके अलावा पार्टी ने अपने कई चेहरे जो विधायक या प्रवक्ता है उनको भी चुनाव लड़ने के लिए कहा है।

मंत्रियों को सीट चुनने की आजादी
अगर सूत्रों की मानें तो पार्टी ने अपने मंत्रियों को खुद से सीट चुनने की आजादी भी दी है। फैसले में कहा गया है कि सभी मंत्री अपनी पसंद से 5 सीट चुन ले और अभी से उन पर प्रचार करना शुरू कर दें। चुनाव के समय उनसे तीन प्रमुख सीटों के नाम मांगे जाएंगे। जिनमें से पार्टी को जिस सीट पर लगेगा की वह उम्मीदवार चुनाव जीत सकता है तो उन्हें टिकट दिया जाएगा।

विधायक और प्रवक्ताओं को भी लड़ना होगा चुनाव
बता दें कि पार्टी ने इन मंत्रियों और नेताओं के अलावा अपने दूसरे बड़े चेहरों को भी चुनाव लड़ने के लिए कहा है।म बिहार के पूर्व डिप्टी CM और फिलहाल राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी बिहार के भागलपुर, भाजपा OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण को तेलंगाना के चेवेल्ला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा है। वहीं, भाजपा ने दक्षिण भारत के अपने फायर ब्रांड नेता टी राजा को तेलंगाना के गोशामहल और संबित पात्रा को उड़ीसा के पुरी से चुनावी मैदान में उतरने का संकेत दे दिया है। वहीं, कांग्रेस से भाजपा में आए और पार्टी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल को आनंदपुर साहिब या लुधियाना से चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है।

लक्षद्वीप में अब्दुल कुट्टी तो पंजाब से सुनील जाखड़
पार्टी इस बार लक्षद्वीप से पूर्व सांसद और अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष ए पी अब्दुल्लाकुट्टी को प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रही है। वहीं, कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ को पार्टी गुरदासपुर में अपना प्रत्याशी बनाएगी। पार्टी ने अपने सह प्रभारी डीके अरुणा को कर्नाटक के महबूबनगर और पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन को कोयम्बटूर से चुनाव लड़ाने पर बात चल रही है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी में होंगे बड़े बदलाव, सोनिया-राहुल के विदेश से आते ही होगा नामों का ऐलान

इन सांसदों का पूरा हो रहा कार्यकाल
पार्टी ने यह फैसला बहुत सोच समझ कर लिया है। भाजपा के कई राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल इस साल या अगले साल पूरा होने जा रहा है। इनमें से निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया, हरदीप पुरी, पुरुषोत्तम रुपाला का राज्यसभा सदस्य के रूप में दूसरा कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं।