
Raghav Chadha
दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्ख्मंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है। इसको लेकर सियासत गरमाती जा रही है। आम आदमी पार्टी के नेता सीबीआई मुख्यालय के बाहर पीएम मोदी के खिलाफ नारेजाबी कर रहे है। इस दौरान संजय सिंह, आप संगठन सचिव संदीप पाठक, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री समेत कई नेता मोदी अदानी भाई-भाई, देश बेच के कमाई के नारे भी लगा रहे हैं। इसी बीच आप सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि बीजेपी पुराने केजरीवाल-फोबिया से ग्रस्त है।
केजरीवाल ने बीजेपी वालों की उड़ा रखी है नींद
आप सांसद राघव चड्ढा ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए रविवार को ट्विटर पर लिखा कि भाजपा पुराने केजरीवाल-फोबिया से ग्रस्त है। इससे पहले भी आप नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। एक दिन पहले उन्होंने लिखा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी वालों की नींद उड़ा रखी है। दिन रात उनके सपनों में बस केजरीवाल आते हैं और उन्हें नींद में डराते हैं। CBI का ये summon बीजेपी का ‘केजरीवाल फोबिया‘ दर्शाता है। उन्होंने आगे लिखा कि हम CBI-ED से नहीं डरने वाले है।
AAP विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
केजरीवाल की सीबीआई पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे AAP के तीन विधायक समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए। AAP ने ट्वीट किया विधायक विनय मिश्रा, विशेष रवि और अखिलेश पति त्रिपाठी समेत कई विधायक को मोदी जी की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका गुनाह सिर्फ इतना ही है कि चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर बैठकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन, AAP की ईमानदार सरकार के काम काज प्रभावित करने के खिलाफ़ आवाज उठाई है।
आप कार्यालय और सीबीआई मुख्यालय के बाहर बढ़ाई सुरक्षा
सीएम केजरीवाल से पूछताछ को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट के पास स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। अधिकारियों के मुताबिक, आसपास की सड़कों पर पर्याप्त संख्या में बेरिकेड्स लगाए गए है। अधिकारियों के मुताबिक, अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा सीबीआई मुख्यालय के बाहर भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।
Published on:
16 Apr 2023 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
