6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी 9 अप्रैल की मीटिंग में कर सकती है प्रत्याशियों का फैसला, हर विधानसभा सीट के लिए तीन नाम शॉर्टलिस्ट

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतज़ार सभी को है। पहले इस लिस्ट के 8 अप्रैल को जारी होने की संभावना थी। पर अब यह एक नए दिन जारी हो सकती है।

2 min read
Google source verification
bjp_flags.jpg

BJP Flags

इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) सबसे मुख्य चुनाव में से एक है। सभी की नज़रें कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर रहेंगी। कर्नाटक में 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को परिणाव घोषित किए जाएंगे। भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission Of India) ने कुछ दिन पहले ही इस बात की घोषणा की थी। राज्य के लिए कांग्रेस (Congress) पहले ही 2 लिस्ट जारी कर चुकी है। हालांकि बीजेपी (BJP) ने अब तक कर्नाटक के लिए अभी तक अपने प्रत्याशियों के बारे में किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है। पर यह लिस्ट जल्द जारी हो सकती है।


कब हो सकता है प्रत्याशियों पर फैसला?

कर्नाटक में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी जल्द ही 2023 विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों पर फैसला ले सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी 9 अप्रैल को एक मीटिंग करेगी। इस मीटिंग में ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के प्रत्याशियों पर फैसला लिया जा सकता है। इसी दिन बीजेपी प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। पहले 8 अप्रैल को बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने की संभावना थी, पर अब 9 अप्रैल को बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग के बाद यह घोषणा की जा सकती है।


यह भी पढ़ें- बेंगलुरु के शख्स की चमकी किस्मत, अबू धाबी लॉटरी में जीते 44 करोड़ रुपये

हर विधानसभा सीट के लिए तीन नाम शॉर्टलिस्ट

बीजेपी के सूत्रों के अनुसार कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कोर ग्रुप ने राज्य की हर विधानसभा सीट के लिए तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन नामों को इन नामों को बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के सामने रखा जाएगा। उसके बाद बीजेपी आलाकमान के द्वारा तीन नामों में से हर विधानसभा सीट के लिए एक प्रत्याशी के नाम का फैसला लिया जाएगा।


यह भी पढ़ें- NATO में शामिल हुआ Finland, बना 31वां मेंबर