
Congress Office
बीआरएस को बड़ा झटका लगा। सोमवार को पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और तेलंगाना के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव समेत कई नेता कांग्रेस में शामिल हो गए। इस मौके पर उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद थे। तेलंगाना के सीएम केसीआर के नेताओं के स्वागत के अवसर पर कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी भी मौजूद थे। एआईसीसी कार्यालय में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात की।
रेड्डी-राव बीआरएस से थे निलंबित
पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और जुपल्ली कृष्णा राव दोनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अप्रैल में भारत राष्ट्र समिति बीआरएस से निलंबित कर दिया गया था। कृष्णा राव ने 2011 में बीआरएस में शामिल होने के लिए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। वह 2014 में बीआरएस ;तब टीआरएसद्ध के टिकट पर महबूबनगर जिले के कोल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। अब एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
यह भी पढ़े - छत्तीसगढ़ चुनाव : 29 सीटें बदल सकती हैं समीकरण, कांग्रेस-BJP के माथे पर पड़ी शिकन
पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी कौन हैं जानें ?
पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी खम्मम लोकसभा सीट से पूर्व सांसद हैं। रेड्डी ने वाईएसआर कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता था। इसके बाद ये केसीआर की पार्टी में शामिल हो गए थे। कृष्ण राव तेलंगाना की केण् चंद्रशेखर राव सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं।
और डेढ़ दर्जन नेता कांग्रेस में हुए शामिल
इनके साथ ही एमएलसी दामोदर रेड्डी समेत करीब डेढ़ दर्जन नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कर्नाटक में जीत के बाद जिस तरह तेलंगाना में सत्ताधारी बीआरएस में कांग्रेस ने सेंध लगाई है इससे यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है। तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
Updated on:
26 Jun 2023 06:03 pm
Published on:
26 Jun 2023 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
