
BS Yediyurappa gives update about BJP's second list
अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) की तैयारियाँ शुरू हो गई है। राज्य में 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को चुनावी नतीजे सामने आएंगे। 13 मई को ही यह फैसला भी होगा कि क्या बीजेपी कर्नाटक में सरकार दोहराने में कामयाब हो पाती है, या फिर कांग्रेस की सत्ता में वापसी होती है। कर्नाटक के चुनावी मैदान पर दोनों ही राजनीतिक दलों के बीच कड़ी टक्कर होगी। इस टक्कर के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की 2 लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में 124, तो दूसरी लिस्ट में 42 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई थी। वहीं बीजेपी ने कल रात, मंगलवार, 11 अप्रैल को 189 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी थी। ऐसे में हर कोई बीजेपी की दूसरी लिस्ट का इंतज़ार कर रहा है। आज इस बारे में एक बड़े अपडेट का खुलासा हुआ है।
आज रात तक जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट के लिए शायद ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। राज्य के पूर्व 4 बार के मुख्यमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने बताया कि उनकी पार्टी आज रात तक अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।
इससे पहले बीजेपी के नेता और नेशनल जनरल सेक्रेटरी सीटी रवि (CT Ravi) ने बताया था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट 20 अप्रैल तक जारी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस को एक और झटका, दिग्गज नेता कागोडु थिम्मप्पा की बेटी डॉ राजनंदिनी बीजेपी में शामिल
पहली लिस्ट में BJP का Twist
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में ट्विस्ट देखने को मिला। इस लिस्ट में 52 नए चुनावी प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही बीजेपी ने 8 महिलाओं, 32 ओबीसी, 30 अनुसूचित जाति और 16 अनुसूचित जनजाति के चुनावी प्रत्याशियों को भी पहली लिस्ट में शामिल करते हुए टिकट दिया। बीजेपी के 189 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट नीचे दी गई है।
Published on:
12 Apr 2023 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
