scriptबसपा सुप्रीमो मायावती ने BJP पर साधा निशाना, पूछा- ‘सीएम योगी पर चुनाव आयोग की मेहरबानी की वजह क्‍या है? | BSP Mayawati ask Election Commission Why so sympathetic on CM Yogi? | Patrika News
राजनीति

बसपा सुप्रीमो मायावती ने BJP पर साधा निशाना, पूछा- ‘सीएम योगी पर चुनाव आयोग की मेहरबानी की वजह क्‍या है?

सीएम योगी अलग-अलग शहरों में घूमकर उठा रहे में चुनावी प्रचार का लाभ
भाजपा की मनमानी जारी रही तो निष्‍पक्ष चुनाव होना मुश्किल
भाजपा हार के डर से उसी तरह परेशान है जिस तरह 2014 में कांग्रेस घबराई हुई थी

Apr 18, 2019 / 01:17 pm

Dhirendra

mayawati

बसपा प्रमुख मायावती ने BJP पर साधा निशाना, पूछा- ‘सीएम योगी पर चुनाव आयोग इतना मेहरबान क्‍यों?

नई दिल्‍ली। गुरुवार को प्रतिबंध हटते ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर भाजपा, चुनाव आयोग और सीएम योगी पर निशाना साधा है। उन्‍होंने ट्वीट कर बताया है कि चुनाव आयोग की पाबंदी का उत्‍तर प्रदेश सहित देश भर में खुला उल्लंघन जारी है। प्रतिबंध के बावजूद यूपी के सीएम योगी अलग-अलग शहर के मंदिरों और दलितों के घर बाहर का खाना खाकर मीडिया में प्रचार लूट रहे हैं। ऐसा कर योगी चुनावी लाभ लेना चाहते हैं। उन्‍होंने चुनाव आयोग से पूछा है कि सबकुछ जानते हुए भी आप सीएम योगी के प्रति इतना मेहरबान क्‍यों हैं?
https://twitter.com/Mayawati/status/1118701873467469824?ref_src=twsrc%5Etfw
भाजपा नहीं चाहती सर्वसमाज का हित

मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से भाजपा और पीएम मोदी उसी तरह से घबराए हुए हैं जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में हार के डर से कांग्रेस परेशान थी। उन्‍होंने दावा किया है कि इसके पीछे असली वजह गरीबों, मजदूरों, किसानों के साथ दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम विरोधी भाजपा की सोच है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से की मतदान की अपील, कहा- ‘आपके वोट से हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा’

https://twitter.com/Mayawati/status/1118714988720472065?ref_src=twsrc%5Etfw
चुनाव का निष्‍पक्ष होना मुश्किल

बसपा सुप्रीमो ने चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर इसी तरह से राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग का पक्षपातपूर्ण रवैया जारी रहा तो चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना मुश्किल है। भाजपा नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है।
https://twitter.com/Mayawati/status/1118701875237404672?ref_src=twsrc%5Etfw
48 घंटे के लिए लगा था प्रतिबंध

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने सात अप्रैल को सहारनपुर के देवबंद में आयोजित चुनावी रैली में धर्म के आधार पर मुस्लिम समुदाय से वोट मांगा था। चुनाव आयोग ने उनकी इस अपील को चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन माना था। आयोग ने मायावती पर किसी भी चुनावी गतिविधि में शामिल होने पर 48 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Home / Political / बसपा सुप्रीमो मायावती ने BJP पर साधा निशाना, पूछा- ‘सीएम योगी पर चुनाव आयोग की मेहरबानी की वजह क्‍या है?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो