17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पर बिहार में केस दर्ज, सीता को बताया था टेस्ट ट्यूब बेबी

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए केस हुआ है। शर्मा ने सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी बताया था।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jun 02, 2018

deputy cm dinesh sharma

deputy cm dinesh sharma

पटना: माता सीता को लेकर विवादित ज्ञान देने वाले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के खिलाफ बिहार की एक अदालत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें शर्मा के ऊपर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया गया है। बता दें कि दिनेश शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक तौर पर माता सीता को कथित तौर पर 'टेस्ट ट्यूब बेबी' बताया था।

'धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश'

बिहार के सीतामढ़ी कोर्ट में एक स्थानीय अधिवक्ता चंदन कुमार सिंह द्वारा दायर परिवाद पत्र में कहा गया है कि दिनेश शर्मा का यह बयान न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि देश में धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश का हिस्सा नजर आता है। उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश देकर कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें: बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर भड़के अमित शाह , ममता सरकार को जमकर कोसा

सीता की जन्मस्थली में दर्ज हुआ केस

उप मुख्यमंत्री के खिलाफ दायर याचिका में कहा गया है कि माता सीता जगत जननी माता हैं। ऐसे में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का यह बयान सभी लोगों की माता का अपमान है। मान्यता है कि मां सीता का जन्म सीतामढ़ी में ही हुआ था।

आठ जून को होगी मामले की सुनवाई

अधिवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कुमारी की अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई, जिसके बाद अदालत ने इस परिवाद पत्र को स्वीकार कर लिया है। सिंह ने कहा कि अब इस मामले में अगली सुनावाई आठ जून को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में होगी।

सीता को बताया था टेस्ट ट्यूब बेबी

बता दें कि 31 मई को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडिया स्किल्स के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि सीता जी का जन्म मिट्टी के घड़े से हुआ था, इसका मतलब है कि रामायण काल में टेस्ट ट्यूब बेबी जैसी ही पद्धति मौजूद रही होगी। शर्मा ने आगे कहा कि जिस तरह राजा जनक ने घड़े में से माता सीता को निकाला था उसे देख कहा जा सकता है कि आज से कहीं ज्यादा विकसित तकनीक रामायण और महाभारत काल में रही होगी।

बीजेपी नेताओं ने भी किया विरोध

शर्मा के बयान पर पूरे देश में बहस छिड़ गई। विपक्ष ही नहीं कई बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी इसका विरोध किया था। पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने शर्मा से बात कर बोलने में संयम बरतने की सलाह दी है।