
CG Assembly Election 2023 : विधायक के गांव में जल जीवन मिशन बना शो पीस, अस्पताल के लिए जाना पड़ता है मीलों दूर
CG Assembly Election 2023 : पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव मुड़पार (ब), डुड़गा से होते हुए ग्राम भदरा में हम सुबह 9.30 बजे के करीब पहुंचे। वहां से थोड़ा आगे बढ़ते ही हमारी नजरें मुख्य मार्ग पर वार्ड क्रमांक 11 (भदरा उपर) स्थित एक घर पर जाकर रुक गई। क्योंकि घर के सामने ही आंगन में जल जीवन मिशन का नल कलेक्शन लगा हुआ था और उसके ठीक एकदम बगल में कुछ लोग नई बोर मशीन डाल रहे थे।
यह भी पढ़े : International Yoga Day 2023 : गृहमंत्री ने दुर्ग में किया सूर्य नमस्कार, रायपुर में बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने किए आसन, देखें तस्वीरें
हमने जाकर पूछा कि सरकार की ओर से नल कलेक्शन लगाया गया है तो बोर की क्या जरुरत। तब घर के सदस्य रामदेव कुर्रे और आनंद कुर्रे ने बताया कि सरकारी नल लगे 2 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक पानी नहीं आया। (cg election 2023) यहां पर अधिकतर घरों की यही स्थिति है। दीपावली के समय बोर खनन कराए थे और आज बोर मशीन लगवा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सरकारी अस्पताल भी नहीं है। चार किमी दूर पामगढ़ जाना पड़ता है।
विधायक के गृहग्राम में भी जल जीवन मिशन शोपीस
डोंगाकोहरौद से विधायक इंदू बंजारे का गृहग्राम भिलौनी पहुंचे। यहां मुख्य मार्ग पर गांव के कई लोग बैठे हुए मिले। उनसे जाकर चर्चा की। (cg assembly election) जहां वे बैठे थे वहां भी जल जीवन मिशन का नल कलेक्शन लगा था। पूछने पर गांव के तीजराम यादव, नीतराम यादव, लालजी यादव ने बताया कि नल कलेक्शन सालभर पहले लग गया है लेकिन पानी बूंदभर नहीं आया। उन्होंने बताया कि आज तक घरों में आकर परीक्षण तक नहीं किए हैं पानी यहां तक चढ़ेगा भी नहीं। तेरस यादव, मनी यादव ने बताया कि पीएम आवास का लाभ भी नहीं मिल पाया। (assembly election 2023) ग्रामीणों ने यह भी कहा कि आप लोग खुद अभी डोंगाकोहरौद सड़क की हालत देखकर आए होंगे, सबसे पहले तो सड़क का निर्माण ही प्राथमिकता से हो। (cg election) बारिश में एक कदम चलना मुश्किल है।
कछुआ चाल से हो रही डोंगाकोहरौद सड़क की मरम्मत
भदरा से कुटराबोड़ होते हुए पामगढ़ फिर वहां से डोंगाकोहरौद पहुंचे। (election 2023) यहां बस्ती के बीच से होकर पामगढ़ को बलौदाबाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति खस्ताहाल हो चुकी है। ग्राम डोंगाकोहरौद में मुख्य सड़क के किनारे ही एक सेलून की दुकान में पहुंचे वहां मौजूद लोगों से सड़क के बारे में जानकारी ली तब लक्ष्मीनारायण साहू ने बताया कि लंबे समय से सड़क की ऐसी ही स्थिति है। करीब 8-10 साल हो चुके हैं नई सड़क नहीं बनी है। (cg vidhansabha chunav) दुलेश्वर श्रीवास ने बताया कि बारिश के दिनों में चलना मुश्किल हो जाता है। बता दें, इसी जर्जर सड़क को लेकर विधायक बंजारे के द्वारा आंदोलन भी किया गया था जिस पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है, फिर भी वाहन दौड़ रहे हैं।
Published on:
21 Jun 2023 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
