24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : बस्तर में CM बघेल ने टटोला जनता का मन, कांग्रेस नेतागणों के साथ मिलकर बनाई खास रणनीति

CG Election 2023 : बस्तर में कांग्रेस का चुनावी अभियान अब शुरू हो चुका है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023 : बस्तर में CM बघेल ने टटोला जनता का मन, कांग्रेस नेतागणों के साथ मिलकर बनाई खास रणनीति

CG Election 2023 : बस्तर में CM बघेल ने टटोला जनता का मन, कांग्रेस नेतागणों के साथ मिलकर बनाई खास रणनीति

CG Election 2023 : बस्तर में कांग्रेस का चुनावी अभियान अब शुरू हो चुका है। बुधवार को जहां बस्तर विधानसभा का संकल्प शिविर आयोजित हुआ था तो वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ही मौजूदगी में जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा का शिविर संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के बीच स्पष्ट कर दिया कि पार्टी जिसे भी चुनाव में टिकट देगी कार्यकर्ता को उसके लिए काम करना होगा, उसे जिताना होगा।

यह भी पढ़े : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर... व्यापमं में स्टेनो टायपिस्ट पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जारी हुआ टाइम टेबल

CG Election 2023 : जगदलपुर में शिविर के दौरान सीएम बोले कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और अगर वे प्रण ले लें कि दोबारा सरकार बनानी है तो सरकार बनकर रहेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि आप पिछली बार की तरह ही जीत का रिकॉर्ड दोहराने के लिए तैयार हैं इसलिए मैं आपके बीच आपको समझने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि बस्तर के कार्यकर्ताओं में बहुत जोश है और वे सरकार बनाने की ठान चुके हैं।

शिविर के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री कवासी लखमा, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, क्रेडा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, इंविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साह समेत तमाम आला नेता मौजूद रहे। (cg vidhansabha election 2023) जगदलपुर में शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मुख्यमंत्री। शिविर के दौरान मंच पर जीत दोहराने का संकल्प लेते कांग्रेस के नेतागण।

यह भी पढ़े : इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक संस्थाओं में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू, तैयार रखें पूरे दस्तावेज, इस दिन मेरिट लिस्ट होगी जारी

भाजपा के 21 प्रत्याशी कुछ नहीं कर पाएंगे

CG Election 2023 : जगदलपुर में शिविर के समापन के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है उससे कुछ नहीं होने वाला। (cg assembly election 2023) प्रत्याशी कुछ खास नहीं कर पाएंगे। सीएम ने कहा कि भाजपा लालच और भय से पार्टी को तोडऩे का काम करती हैं लेकिन जनता समझदार है। सीएम ने कहा कि हमारे यहां भी टिकट वितरण का लेकर प्रक्रिया जारी है और समय आने पर सब स्पष्ट होता जाएगा।

यह भी पढ़े : Saavan 2023 : हजारों कांवड़ यात्रियों ने हटकेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक

बस्तर में अमन-शांति के लिए काम कर रहे

भानपुरी में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल की पूरे देश में चर्चा हो रही है और यह हमारे लिए खुशी की बात है कि गैर कांग्रेस शासित राज्य भी छत्तीसगढ़ की योजनाओं को अपने यहां अमल में ला रहे हैं। (cg assembly election) सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस ऊर्जा और जोश के साथ आप लोगों को 2023 में भी कांग्रेस के विधायक और प्रदेश में सरकार बनाना है। बस्तर विकास और शांति की ओर लौट रहा है।