8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics : विधायक अनूप नाग ने BJP पर बोला हमला, कहा- नींद में सोई भाजपा चुनाव नजदीक आते ही कर रही प्रदर्शन

Kanker Politics: विधायक अनूप नाग ने भाजपा द्वारा लगाए जा रहे अनियमितता के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा पर मुद्दाविहीन और क्षेत्र की जनता को गुमराह करने की राजनीति करने का आरोप लगाया।

2 min read
Google source verification
CG Politics: Antagarh MLA Anoop Nag attacked BJP

CG Politics : विधायक अनूप नाग ने BJP पर बोला हमला

MLA Anoop Nag attacked BJP : अंतागढ़। विधायक अनूप नाग ने जिला खनिज न्यास निधि से सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना में भाजपा द्वारा लगाए जा रहे अनियमितता के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा पर मुद्दाविहीन और क्षेत्र की जनता को गुमराह करने की राजनीति करने का आरोप लगाया। अनूप नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पांच साल तक नींद में सोने वाले भाजपा को आम जनता की याद नहीं आई है।

यह भी पढ़े: मसोरा टोल प्लाजा के अव्यवस्थाओं को लेकर हुआ था धरना प्रदर्शन, अब SDM ने दिया ये बड़ा आदेश...देखें VIDEO

पांच साल कभी कोई आंदोलन धरना प्रदर्शन नहीं किया। चुनाव करीब देख हल्ला कर रही है। अनूप नाग ने पूर्व भाजपा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता ने 25 वर्षों तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। लेकिन उनके गृह ग्राम बोंदानार के लोग एक अदद स्ट्रीट लाइट के लिए तरसते रह गए। आज जब विकास के काम हो रहे तो रोड़ा (cg politics) अटकाने का काम करते हुए बेवजह मुद्दा बनाकर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: सामुदायिक भवन के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, पंचायत के समक्ष कह डाली यह बड़ी बात

जनता का हम दर्द बनकर कर रहे ढोंग

बोरवेल खनन में भाजपा द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टचार के आरोप पर नाग ने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा आनन -फानन में मेरे खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा झूठा आरोप लगाया गया। विधायक ने कहा मुझ पर चहेते लोगों के यहां बोर खनन आरोप लगाया जरा वास्तविकता तो मैं चुनौती देता हूं कि उन लोगों का नाम उजागर करें और लोगो के सामने सच लाएं। जिन्हें मेरा करीबी बता रहें हैं। नाग ने कहा कि बोर खनन के आरोप की भी जांच हो जाए ताकि भाजपाइयों द्वारा किया जा रहे दुष्प्रचार से पर्दाफाश किया जाए। कभी पांच साल में एक बार भी जनता के लिए सड़क पर भाजपा के लोग उतरकर प्रदर्शन नही किया। अब बिना (Kanker Politics News) जानकारी प्रदर्शन कर जनता का हम दर्द बनने ढोंग कर रहे हैं।

सोलर स्ट्रीट लाइट के नाम पर भाजपा द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है। वह अनुशंसा भाजपा के सांसद मोहन मंडावी द्वारा की गई है। मैने (Chhattisgarh hindi news) इस मामले में भाजपा के प्रदर्शनकारियों के साथ थाने चल शिकायत दर्ज कराने और जांच करा दोषी सांसद पर कारवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़े: CG Politics: CM बघेल ने दीपक बैज की नियुक्ति को लेकर कहा- कांग्रेसियों में खुशी है...युवा को नई कमान मिली