
CM बघेल ने बीजेपी पर बोला हमला
CG Politics News: रायपुर। संसद से 12 जातियों को जनजाति सूची में शामिल करने पर अब राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा-कांग्रेस के बीच श्रेय लेने की होड़ लगी है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमारे प्रयासों से 12 जातियां जनजाति सूची में शामिल हुई है। वहीं सीएम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि यूपीए सरकार के समय बनी योजनाओं का नाम बदलकर श्रेय (politics news) लेने का काम हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, वर्ष 2017 में रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था। फिर उन्होंने अजजा के तत्कालीन अध्यक्ष नंदकुमार साय को पत्र लिखा, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद मैंने वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। लगातार हम लोग प्रयास करते रहे, तब जाकर यह सफलता हासिल हुई है। तब डबल इंजन की सरकार थी। उस समय (cg hindi news) या तो रमन सिंह की चलती नहीं थी या सही ढंग से उसको प्रोसेस नहीं किया गया।
भाजपा के विज्ञापन पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा, यूपीए सरकार के समय राशन की गारंटी दी गई थीं। सस्ती दवा की योजना भी वर्ष 2008 से चल रही है। इसका भाजपा गलत प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा, 1985 से पक्का मकान देने के लिए इंदिरा आवास योजना की शुरुआत हुई थीं। केंद्र ने योजना का नाम बदल प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया। आजादी के बाद टीका मुफ्त दिया जा रहा है। भाजपा लगातार झूठ परोसने का काम कर रही है।
इनको हर चीज में सीबीआई जांच चाहिए
भाजपा के गोबार घोटाले के आरोप पर सीएम ने कहा, 250 करोड़ का गोबर खरीदे हैं और 300 करोड़ का वर्मी कंपोस्ट बेच चुके हैं, तो यह घोटाला कहां से हो गया। भाजपा को हर एक चीज में सीबीआई की जांच चाहिए।
हमारे पास अपने दम पर चुनाव जीतने वाले लोग
विधायकों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर सीएम ने कहा, हमारे पास 71 विधायक है। हो सकता है कि 1-2 की स्थिति खराब हो। हमारे पास ऐसे बहुत से विधायक है, जो अपने दम पर चुनाव जीते हैं। हमारे अधिकांश विधायकों और मंत्रियों का काम अच्छा है। भाजपा समझ गई है कि राज्य सरकार (Raipur Political News) के लिए खिलाफ जो भी करेंगे वो उल्टा ही पड़ेगा, इसलिए अब विधायकों को टारगेट किया जा रहा है।
Published on:
31 Jul 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
