
चमकी बुखार पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा: विधायक को बंधक बनाया, सांसद को फटकारा
नई दिल्ली। बिहार में chamki bukhar प्रभावित इलाकों की अनदेखी करना नेताओं को भारी पड़ रहा है। सांसद पशुपति कुमार पारस और विधायक राजकुमार साह को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव ( Harivanshpur Village ) के लोगों ने जहां सांसद Pashupati Kumar Paras को जमकर खरी खोटी सुनाई वहीं विधायक Raj Kumar Sah को बंधक बना लिया।
LJP विधायक राजकुमार को बनाया बंधक
दरअसल रविवार को हाजीपुर सांसद और विधायक लालगंज के हरिवंशपुर गांव पहुंचे। चमकी प्रभावित इस गांव में अब तक सात बच्चों की मौत हो चुकी है। इलाके को नजरअंदाज किए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इसी बीच लोजपा विधायक राजकुमार शाह गांव के दौरे पर पहुंच गए। विधायक को लाव लश्कर के साथ देख लोग भड़क गए और सामने ही नारेबाजी करने लगें। ग्रामीणों का गुस्सा इससे भी शांत नहीं हुआ तो विधायक महोदय को बंधक बना लिए।
वादा करने पर किए गए रिहा
विधायक राजकुमार शाह के बंधक बनाए जाने की खबर मिलते पुलिस विभाग में खलबली मच गई। भारी तादात में पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई लेकिन ग्रामीण विधायक को छोड़ने को तैयार नहीं थी। काफी समझाने के बाद शाह ने पीड़ित परिवारों को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। साथ ही इलाके में मेडिकल सुविधा सुधारने का वादा किया, तब जाकर लोगों ने विधायक को जाने दिया।
सांसद पशुपति कुमार पारस को सुनाई खरी-खोटी
हरिवंशपुर के ग्रामीणों का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सांसद पशुपति कुमार पारस वहीं पहुंच गए। सांसद को देखते लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नाराज लोगों ने सांसद पर भी अपनी भड़ास निकाली। पशुपति लगातार लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे। कुछ देर बाद उन्होंने चमकी पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्रामीणों की सेहत का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। मैं भी गरीब परिवार से ही आता हूं इसलिए आपका दर्द समझ सकता हूं। सरकार की तरफ से मदद के लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं।
इलाके में लगाए थे लापता होने के बैनर
बता दें कि शनिवार को ही भगवानपुर प्रखंड के हरिवंशपुर के ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री रामविलास, सांसद पशुपति कुमार पारस और विधायक राजकुमार साह के लापता होने का बैनर लगाए थे। पोस्टर पर इन नेताओं को खोजने और पता बताने वालों के लिए इनाम की घोषणा की गई थी।
Updated on:
23 Jun 2019 10:15 pm
Published on:
23 Jun 2019 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
