scriptChamki Bukhar: सीएम नीतीश कुमार ने पहली बार पेश की सफाई, बच्‍चों की मौतों में आई कमी | Chamki Bukhar: Nitish Kumar give explanation children death | Patrika News

Chamki Bukhar: सीएम नीतीश कुमार ने पहली बार पेश की सफाई, बच्‍चों की मौतों में आई कमी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 01, 2019 04:47:05 pm

Submitted by:

Dhirendra

Chamki Bukhar से मौत दुर्भाग्‍यपूर्ण
CM Nitish Kumar बोले, शोध कार्य जारी है
अमरीकी विशेषज्ञों से भी ली जा रही है राय

बिहार सीएम नीतीश कुमार  (फाइल फोटो)

बिहार सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ( Chief minister Nitish Kumar ) ने चमकी बुखार ( chamki bukhar ) से हुई बच्‍चों की मौत पर पहली बार बिहार विधानसभा में सफाई पेश की। उन्‍होंने कहा कि चमकी बुखार से मौतों में कमी आई है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस विषय पर दुख व्यक्त करना काफी नहीं है। यह एक अत्यंत गंभीर मुद्दा है।

https://twitter.com/hashtag/MuzaffarpurChildrenDeath?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
चमकी बुखार ( Chamki Bukhar ) को लेकर कई बैठकें पहले भी हो चुकी हैं। 2015 में एम्स पटना में भी एक बैठक हुई थी। लेकिन इस मुद्दे पर विभिन्न विशेषज्ञों ने अलग-अलग विचार रखा था।
सीएम ने कहा कि 2014 से इस बीमारी के कारणों को लेकर अनुसंधान कार्य जारी है। इसकी रिपोर्ट अमरीका भेजी गई है। बिहार सरकार ने इस बीमारी से बचाव के लिए पूरी कोशिश की है।
उन्‍होंने कहा कि चमकी बुखार ( Chamki Bukhar ) पर रिसर्च के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। इसके साथ ही राज्‍य सरकार की ओर से जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
असम NRC डेडलाइनः एक महीने में 1 लाख लोगों को साबित करनी होगी नागरिकता

https://twitter.com/ANI/status/1145594332742914048?ref_src=twsrc%5Etfw
विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

इससे पहले बिहार विधानसभा में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगलवार पांडे ने चमकी बुखार ( Chamki Bukhar ) पर बयान दिया। मंगल पांडे के बयान के दौरान विपक्ष ने सदन में हंगामा खड़ा कर दिया। विपक्ष के हंगामे के बीच सीएम नीतीश कुमार को हस्‍तक्षेप करना पड़ा। उनके जवाब के दौरान भी विपक्ष के नेताओं ने सदन में हंगामा मचाया।
मन की बात 2.0 में मोदी ने कहा- ‘खत के जरिए आज तक किसी ने अपने पीएम से कुछ नहीं

चमकी बुखार से हुई 154 बच्‍चों की मौत
बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार विधानसभा में आंकड़े पेश किए। उन्‍होंने बताया कि 28 जून तक चमकी बुखार ( Chamki Bukhar ) से पीडि़त 720 बच्‍चे अस्‍पतालों में भर्ती किए गए। जिनमें से 586 का इलाज किया गया। जबकि 154 बच्‍चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि 2011 से 2019 तक के आंकड़े देखें तो बच्‍चों की मौत का यह आंकड़ा 21 फीसदी घटा है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा आप विधायक देवेंद्र सहरावत को अयोग्‍य ठहराने का मामला

chamki bukhar
सीएम से इस्‍तीफे की मांग

बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायकों ने सोमवार को विधानसभा के बाहर हंगामा किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की। आरजेडी ने चमकी बुखर को लेकर बिहार विधानसभा में एक स्थगन प्रस्ताव नोटिस भी दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो