30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा कांग्रेस प्रभारी चेल्लाकुमार का दावा, मनोहर पर्रिकर अस्पताल से लोगों को धमका रहे हैं

कैंसर के इलाज के लिए एम्स में भर्ती है मनोहर पर्रिकर

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Sep 21, 2018

goa

गोवा कांग्रेस प्रभारी चेल्लाकुमार का दावा, मनोहर पर्रिकर अस्पताल से लोगों को धमका रहे हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि गोवा के बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अस्पताल के अपने कमरे से लोगों को धमका रहे हैं। पार्टी ने बीमारी के चलते पिछले कुछ महीनों से गोवा, मुंबई और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज करा रहे पर्रिकर के मेडिकल बुलेटिन की भी मांग की। बता दें कि पर्रिकर फिलहाल नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पहली पत्नी ने पति की नई पत्नी को अगवा करवा कर चलती गाड़ी में करवाया गैंगरेप

गोवा में कांग्रेस के पर्यवेक्षक ए. चेल्लाकुमार ने कहा, 'वह अस्पताल में हो सकते हैं। मैं उनकी अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, लेकिन मुझे संदेश मिल रहा है कि आप अस्पताल से लोगों को फोन कर रहे हैं, उन्हें धमका रहे हैं। बता दे कि कांग्रेस ने ये आरोप ऐसे समय में लगाया गया है, जब भाजपा गठबंधन के सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने मीडिया से कहा कि पर्रिकर ने गुरुवार को उनसे प्रशासनिक मामलों को लेकर फोन पर बातचीत की।

तीन तलाक पर इस मंत्री का आया बड़ा बयान, कहा- 'कुरान की चलेगी, कानून का नहीं'

चेल्लाकुमार ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के कथित रूप से 1.44 लाख करोड़ रुपए के खनन घोटाले में संलिप्तता को देखते हुए, उन्हें लोगों को यह आश्वासन देना चाहिए कि अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो वह अपनी सपंत्तियों को जब्त करा देंगे। खनन घोटाले की जांच गोवा लोकायुक्त के जिम्मे है।

उम्र के मोहताज नहीं ये नन्हे कलाकार, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

चेल्लाकुमार ने कहा कि मैं अब भी भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मनोहर पर्रिकर जल्द स्वस्थ हो जाए। भगवान उन्हें लंबी उम्र दें। लेकिन उन्हें याद दिलाना मेरा कर्तव्य है। आपने कई पूर्व मंत्रियों के खिलाफ कई कार्रवाई की। सभी भ्रष्टाचार के आरोपों में, आप शिकायत दर्ज कराते हो। इससे भी ज्यादा आपने उनकी कुछ संपत्तियां भी जब्त कराई हैं। अब आपकी बारी है।