31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलडोजर विवाद पर बोले पी चिदंबरम, ‘कानून के साथ खिलवाड़, गरीबों और मुस्लिम समुदाय को बनाया गया निशाना’

पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार के दौरान पी चिदंबरम ने दिल्ली के जहांगीरपुरी और उससे पहले मध्य प्रदेश के खरगोन में इमारतों को ध्वस्त करने के लिए की गई कार्रवाई पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification
बुलडोजर विवाद पर बोले पी चिदंबरम, 'कानून के साथ खिलवाड़, गरीबों और मुस्लिम समुदाय को बनाया गया निशाना'

बुलडोजर विवाद पर बोले पी चिदंबरम, 'कानून के साथ खिलवाड़, गरीबों और मुस्लिम समुदाय को बनाया गया निशाना'

पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने हाल ही में हुए बुलडोजर के जरिए इमारतों के ध्वस्त करने की घटना पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ये घटना 'कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने' को प्रदर्शित करती है। उनका मानना है कि अतिक्रमण हटाने के इस 'अनूठे' तरीके का लक्ष्य केवल मुस्लिम समुदाय और गरीबों को निशाना बनाना है। बता दें, राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए बुलडोजर के इस्तेमाल को लेकर बीते कई दिनों से देश के भीतर और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा गरम है।

हिंसा के बाद बुलडोजर चलने के मामले पर इस मुद्दे पर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई। चिदंबरम ने 'पीटीआई-भाषा' से दिल्ली के जहांगीरपुरी और उससे पहले मध्य प्रदेश के खरगोन में इमारतों को ध्वस्त करने के लिए की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बुलडोजर के जरिये इमारतों को ध्वस्त किये जाने को भाजपा नेताओं द्वारा सही ठहराना 'कानून के साथ खिलवाड़' है। कोर्ट ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को स्थगित करने का आदेश दिया था लेकिन इसके बाद भी कुछ देर तक यह अभियान चलता रहा।

आपको बता दें, सांप्रदायिक दंगों का शिकार हुए दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एनडीएमसी द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान को चुनौती देने के लिए माकपा नेता और पुर्व राज्यसभा सांसद बृंदा करात ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। तो वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल, बृंदा करात (माकपा) और असदुद्दीन औवेसी (एआईएमआईएम) के जहांगीरपुरी कार्रवाई स्थल पर पहुंचने के एक दिन बाद पहुंचा था, जिसे लेकर विभिन्न वर्गों ने कांग्रेस की आलोचना की है।

जब इस बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि कौन कब गया। मैं यह जानता हूं कि इमारतों को ध्वस्त किये जाने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल उस इलाके में गया था। यदि कोई देरी हुई है तो इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं।" तो वहीं जब उनसे पूछा गया कि ये दिरि इस डर से हुई कि कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी 'मुस्लिम तुष्टिकरण' का आरोप लगाएगी, तो उन्होंने कहा, "आप इस मुद्दे में धर्म को क्यों ले आते हैं जबकि मेरी चिंता स्थापित कानून के घोर उल्लंघन को लेकर है।"

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के युवाओं से पीएम का वादा, 'जो जिंदगी आपके दादा-नाना ने गुजारी वैसे नहीं जीने दूंगा'

जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस को अपने ऊपर लगने वाले नरम हिंदुत्व के आरोप के जवाब में "धर्मनिरपेक्षता" को और अधिक आक्रामक तरीके से पेश करना चाहिए, इस पर चिदंबरम ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता संविधान के मूल ढांचे का हिस्सा है और यह कांग्रेस का एक बुनियादी आधारभूत मूल्य है। चिदंबरम ने कहा, "धर्मनिरपेक्ष बने रहना ही काफी नहीं है। हर किसी को धर्मनिरपेक्षता की भाषा बोलनी चाहिए और धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन होने पर विरोध प्रदर्शन करना चाहिए। मैं धर्मनिरपेक्षता को लेकर किसी भी तरह की हिचकिचाहट को स्वीकार नहीं कर सकता।"

दिल्ली के जहांगीरपुरी और मध्य प्रदेश के खरगोन की घटनाओं के आलोक में राजनीतिक शब्दावली में "बुलडोजर राजनीति" शब्द जुड़ने पर चिदंबरम ने कहा कि "बुलडोजर" के जरिये इमारतों को ध्वस्त करने को भाजपा नेताओं द्वारा सही ठहराना ''कानून के साथ खिलवाड़'' है।

यह भी पढ़ें: क्या भारत में रुक जाएगा बुलेट ट्रेन का काम? जापान ने इनकम टैक्स पर उठा दिया सवाल