5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीश को बधाई देने की बजाय चिराग ने कसा तंज, बोले- उम्मीद है सरकार ‘कार्यकाल पूरा’ करेगी

Highlights चिराग के एनडीए से निकल जाने के कारण सबसे अधिक जदयू को नुकसान पहुंचा है। कहा, नीतीश 'एनडीए के ही मुख्यमंत्री' बने रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
chirag paswan

चिराग पासवान

नई दिल्ली। एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान ने जदयू से अलग होकर इस चुनाव को लड़ा। परिणाम आने के बाद सभी विशेषज्ञों का कहना है कि चिराग के एनडीए से निकल जाने के कारण सबसे अधिक जदयू को नुकसान पहुंचा है।

Nitish kumar ने सशील मोदी पर सवाल को टाला, कहा-भाजपा से बात करूंगा

जेडीयू नेता ने सोमवार को सातवीं बार सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान चिराग ने जेडीयू चीफ को चीफ मिनिस्टर बनने की बधाई तो दी मगर उन्होंने इस दौरान वे चुटकी लेने से बाज नही आए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार अपना 'कार्यकाल पूरा' करेगी और नीतीश 'एनडीए के ही मुख्यमंत्री' बने रहेंगे। साथ ही वह यह भी याद दिलाना नहीं भूले कि नीतीश को सीएम की कुर्सी बीजेपी की इनायत है।

चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा 'आदरणीय नीतीश कुमार, सीएम बनने की बधाई। आशा करता हूं सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।' कार्यकाल पूरा करने की 'उम्मीद' के जरिए एक तरह से उन्होंने सरकार की स्थिरता पर ही शक जाहिर कर दिया है।