30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में सिख युवती के धर्म परिवर्तन का मामलाः सीएम अमरिंदर ने इमरान से की कार्रवाई की मांग

पाकिस्तान में सिख लड़की के धर्म परिवर्तन मामले ने पकड़ा तूल सिख समुदाय हुआ नाराज, युवती के भाई ने मांगा इंसाफ सीएम अमरिंदर सिंह ने इमरान खान से की बात

less than 1 minute read
Google source verification
12_04_2019-captamrinder_19125811.jpg

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान में सिख लड़की के धर्म परिवर्तन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सिख समुदाय के विरोध के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिख लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने की घटना चौंकाने वाली है। इस मामले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से बात की है।

दुनिया के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी ने मोदी के सबसे करीबी के लिए कह दी बड़ी बात

सिख लड़की के धर्म परिवर्तन मामले को लेकर पूरा सिख समुदाय गुस्से में है।

नाराज समुदाय ने अपनी नाराजगी भी जताई है।

इस बीच सीएम अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी अपील की है कि वह मामले को अपने पाकिस्तानी समकक्ष के सामने जरूर उठाएं।

यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे में ग्रंथी के तौर पर सेवा देने वाले एक शख्स की बेटी का अपहरण कर उसका जबरन धर्म परिवर्रण कर निकाह करा दिया गया है।

अपहरण की गई लड़की के भाई ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान सरकार से कहा है कि उनके साथ इंसाफ हो नहीं तो वह 31 तारिख को गवर्नर हाउस के सामने खुद को जला देगा।

वीडियो सामने आने के बाद से पाकिस्तान के सिख और अल्पसंख्यक पूरी तरह स्तब्ध हैं।

वहीं घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विट कर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से इंसाफ की मांग की।