28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: पीएम पर सीएम केजरीवाल का निशाना, 4 फाइल दिखा दें तो जेल हो जाए!

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification
national council meeting

दिल्ली: पीएम पर सीएम केजरीवाला का निशाना, 4 फाइल दिखा दें तो जेल हो जाए

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले चार साल में सरकार ने ऐसे बहुत काम किए हैं, जो दूसरे राज्यों में अन्य पार्टियों की सरकारें 15 सालों में नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी अपनी चार फाइलें दिखा दें तो उनको जेल हो जाए। केजरीवाल शनिवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कामों को देखकर आज ऐसी स्थिति आ गई है कि आम आदमी पार्टी के समर्थक कॉलर ऊंचा करके चलते हैं।

बिहार: रोहतास में एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, तीन घायल

70 साल में कई देश भारत से आगे निकल गए

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर तंज कसा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 70 साल में कई देश भारत से आगे निकल गए। लेकिन यहां सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? इसके लिए उन्होंने देश की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर राजनीति ठीक होती है तो भारत आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश में सुधार लाने की नई उम्मीद जगाई है। उन्होंने तीन राज्यों के चुनाव नतीजों पर बोलते हुए कहा कि यह भाजपा की हार है, न कि कांग्रेस की जीत।

हरियाणा: सोशल मीडिया पर वायरल सीएम खट्टर की फेक न्यूज से बढ़ा विवाद, आप के 70 कार्यकर्ता गिरफ्तार

दिल्ली में कोई कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं

आप संयोजक केजरीवाल ने इस बीच दावा किया कि राजधानी दिल्ली में उनकी पार्टी दोबारा सत्ता पर काबिज होगी। क्योंकि दिल्ली में कोई कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में ऐसा एक बार भी नहीं हुआ जब भाजपा ने हमारे काम में रोड़ा न अटकाया हो। उन्होंने कहा कि उन्होंने तीन साल तक केंद्र सरकार की तानाशाही को बर्दाश्त किया है। सीएम रहते हुए भी सीबीआई और दिल्ली पुलिस उनके यहां रेड तक कर चुकी है।