
सीएम बघेल ने BJP के परिवारवाद पर साधा निशाना
CM Baghel attacked BJP: रायपुर। भाजपा के टिकट वितरण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवारवाद को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा, भाजपा की पहली सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व गृह मंत्री का पत्ता साफ हो गया। लोगों पर कहर बरपाने वाले पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को खरसिया से (CG Politics News) टिकट नहीं मिली।
तीसरी चौंकाने वाली बात ये रही कि भाजपा कहती है कि परिवारवाद नहीं चलेगा, लेकिन खैरागढ़ से विक्रांत सिंह को टिकट दी गई है। वो रमन सिंह के भांजे हैं। क्या रमन सिंह और उनके बेटे का पत्ता साफ होने वाला है? विक्रांत सिंह को टिकट मिलना क्या संकेत है?
CM Baghel attacked BJP: कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर सीएम ने कहा, हमारी पहली बैठक हुई है। अब 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन करना है। मैं भी आवेदन करूंगा। उसके बाद फिर जिले की बैठक होगी और फिर प्रदेश की।
उन्होंने कहा, हम लोग खुले तौर पर बात कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के मंडल की, जिला की और प्रदेश की बैठक कब हो गई। कब (BJP Hndi News) टिकट की अनुशंसा कर दी गई, यह किसी को पता नहीं चला। कांग्रेस में कम से कम प्रजातांत्रिक प्रक्रिया है। जिसको आवेदन करना है, वे कर सकते हैं।
Published on:
19 Aug 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
