
लिंगायत धर्मगुरु की धमकी से मुश्किल में युदियुरप्पा
नई दिल्ली।कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर धर्मगुरुओं का हस्तक्षेप देखने को मिल रहा है। ताजा मामला लिंगायत धर्मगुरु ( Lingayat religious leader ) से जुड़ा है। दरअसल, एक धर्मगुरु ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ( BS Yeddyurappa ) को कथित धमकी दी है कि अगर गुलबर्गा के विधायक को मंत्रालय में जगह नहीं दी गई तो उनकी पार्टी के 10 विधायक इस्तीफा दे देंगे। इस धमकी के बाद में येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।
मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि सारंगा मठ के सारंगधरा देशीकेंद्र के स्वामीजी श्रीशहला ने दी है। श्रीशहला गुलबर्गा के विधायक दत्तात्रेय सी पाटिल को मंत्री पद दिलवाने की जिद पर अड़े हैं। जानकारी के अनुसार श्रीशहला ने कहा है कि मुख्यमंत्री तीन साल तक अपना पद संभालेंगे। लेकिन उन्होंने अप्पूगाद पाटिल को मंत्री नहीं बनाया। अगर मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करते तो वह अप्पूगौड़ा को इस्तीफा देने के लिए कहेंगे। आपको बता दें कि 37 वर्षीय के दो बार के विधायक को अप्पूगौड़ा के नाम से भी जाना जाता है।
गौरतलब है कि कुमारस्वामी की सरकार गिराने वाले कांग्रेस और जेडीएस के विधायक भाजपा के टिकट पर जीत कर अब युदियुप्पा की ही मुश्किल बढ़ा रहे हैं। इन विधायकों में रमेश जारकीहोली और महेश कुमताहल्ली के नाम शामिल हैं। हालांकि रमेश जारकीहोली को सरकार में मंत्री भी बनाया गया है, लेकिन अब उन्होंने येदियुरप्पा सरकार को धमकी दी है कि अगर उनके साथी विधायक महेश कुमताहल्ली को मंत्री पद नहीं दिया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे।
Updated on:
29 Feb 2020 11:41 am
Published on:
29 Feb 2020 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
