12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिंगायत धर्मगुरु की धमकी से मुश्किल में येदियुरप्पा- इस MLA को नहीं बनाया मंत्री तो 10 विधायक देंगे इस्तीफा

एक धर्मगुरु ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ( BS Yeddyurappa ) को दी कथित धमकी गुलबर्गा के MLA को मंत्रालय में जगह नहीं दी तो 10 विधायक इस्‍तीफा दे देंगे

less than 1 minute read
Google source verification
लिंगायत धर्मगुरु की धमकी से मुश्किल में युदियुरप्पा

लिंगायत धर्मगुरु की धमकी से मुश्किल में युदियुरप्पा

नई दिल्ली।कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर धर्मगुरुओं का हस्तक्षेप देखने को मिल रहा है। ताजा मामला लिंगायत धर्मगुरु ( Lingayat religious leader ) से जुड़ा है। दरअसल, एक धर्मगुरु ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ( BS Yeddyurappa ) को कथित धमकी दी है कि अगर गुलबर्गा के विधायक को मंत्रालय में जगह नहीं दी गई तो उनकी पार्टी के 10 विधायक इस्‍तीफा दे देंगे। इस धमकी के बाद में येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।

दिल्ली हिंसा: आप का दिल्ली पुलिस से सवाल- भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR कब?

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि सारंगा मठ के सारंगधरा देशीकेंद्र के स्‍वामीजी श्रीशहला ने दी है। श्रीशहला गुलबर्गा के विधायक दत्‍तात्रेय सी पाटिल को मंत्री पद दिलवाने की जिद पर अड़े हैं। जानकारी के अनुसार श्रीशहला ने कहा है कि मुख्यमंत्री तीन साल तक अपना पद संभालेंगे। लेकिन उन्होंने अप्पूगाद पाटिल को मंत्री नहीं बनाया। अगर मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करते तो वह अप्पूगौड़ा को इस्तीफा देने के लिए कहेंगे। आपको बता दें कि 37 वर्षीय के दो बार के विधायक को अप्पूगौड़ा के नाम से भी जाना जाता है।

Delhi Violence: हिंसाग्रस्त इलाकों में सुरक्षाबलों ने रात भर की पेट्रोलिंग, पुलिस की हिरासत में 630 लोग

गौरतलब है कि कुमारस्‍वामी की सरकार गिराने वाले कांग्रेस और जेडीएस के विधायक भाजपा के टिकट पर जीत कर अब युदियुप्पा की ही मुश्किल बढ़ा रहे हैं। इन विधायकों में रमेश जारकीहोली और महेश कुमताहल्‍ली के नाम शामिल हैं। हालांकि रमेश जारकीहोली को सरकार में मंत्री भी बनाया गया है, लेकिन अब उन्होंने येदियुरप्पा सरकार को धमकी दी है कि अगर उनके साथी विधायक महेश कुमताहल्‍ली को मंत्री पद नहीं दिया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे।