नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में पहली अंतर-राज्यीय अपराध समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में एक अंतर-राज्य अपराध सूचना सचिवालय की स्थापना हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के अपराधियों का सामान्य डेटाबेस बनाने और अपराध को रोकने के लिए की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य आम आदमी को भयमुक्त करना और अपराधियों में डर पैदा करना है। इसके लिए हमने इस समन्वय की मेजबानी की। एक भी राज्य अपने आप कुछ भी नहीं कर सकता है। अपराधों पर नियंत्रण सभी राज्यों के बीच आपसी सहयोग के बल पर ही संभव है।