West Bengal: ममता के खास रहे शुभेंदु अधिकारी चुनाव से पहले बढ़ा सकते हैं उनकी मुश्किल, ये हैं 5 बड़ी वजह
- West Bengal बागी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बढ़ाई सीएम ममता की चिंता
- एचआरबीसी के पद से इस्तीफा देकर शुभेंदु ने चुनाव से पहले दिखाए अपने तेवर
- पांच बड़ी वजह ममता के लिए खड़ी कर सकती है बड़ी परेशानी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal )में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी संग्राम तेज हो चुका है। इस बीच मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं। दरअसल एक समय में ममता के दाहिने हाथ कहे जाने वाले शुभेंदु अधिकारी बगावती तेवर अख्तियार कर चुके हैं।
चुनाव से ठीक पहले अधिकारी के इन बगावती तेवरों ने ममता बनर्जी की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल ममता सरकार में परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने हुगली रिवर ब्रिज कमीशन (HRBC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
शुभेंदु अधिकारी ने ये इस्तीफा ऐसे समय दिया है, जब उनके सियासी भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन एक कारण नहीं जिसके चलते शुभेंदु ने ममता की चिंता बढ़ाई है। इसके साथ पांच बड़ी वजह हैं जो चुनाव से पहले ममता बनर्जी के लिए परेशानी का कारण बन गई हैं।
1. एचआरबीसी से शुभेंदु का इस्तीफा
ममता सरकार में पिछले कुछ समय से शुभेंदु अधिकारी की गिनती बागी नेताओं में हो रही है। हुगली रिवर ब्रिज कमीशन (HRBC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर शुभेंदु ने इस पर मुहर भी लगा दी है। शुभेंदु अधिकारी ने ये इस्तीफा ऐसे समय दिया है जब उनके सियासी भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि काफी समय से वे पार्टी से नाराज चल रहे हैं।
आपको बता दें कि एचआरबीसी बंगाल में परिवहन विभाग की तरह की एक संवैधानिक निकाय है। ऐसे में अधिकारी के इस्तीफे ने ममता के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। हालांकि अब इस पद पर भी ममता के करीबी कल्याम बनर्जी को काबिज किया गया है।
2. 65 सीटों पर पकड़
बागी तेवर अपना चुके शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी, भाई दिब्येंदु अधिकारी भी लोकसभा सांसद हैं। नंदीग्राम आंदोलन के सूत्रधार शुभेंदु प्रदेश की 65 सीटों पर असर रखते हैं। पूर्वी मिदनापुर और पश्चिम बर्दवान समेत पूरे जंगल महल में फैली 65 सीटें जिन पर अधिकारी परिवार का प्रभाव माना जाता है।
यहां तृणमूल का वोट शेयर 28 फीसदी से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है, यही वजह है कि चुनाव से पहले शुभेंदु के बागी तेवर ममता को बड़ा नुकसान कर सकते हैं।
3. बीजेपी डाल रही डोरे
शुभेंदु अधिकारी के बागी तेवरों के बीच ममता की चिंता का एक और कारण है बीजेपी। दरअसल चुनाव से पहले ही बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल में झोंक दी है। ममता पहले ही आरोप लगाती आ रही है कि बीजेपी विधायकों समेत अन्य नेताओं को खरीदने के लिए लालच दे रही है। ऐसे शुभेंदु बीजेपी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
4. अभिषेक के बढ़ते दखल से नाराजगी
ममता बनर्जी ने जब से संगठन की बागडोर अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को सौंपी है, तब से उनका दखल पार्टी के कामों में बढ़ गया है। यही वजह है कि शुभेंदु काफी समय से अभिषेक के बढ़ते दखल के चलते खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में उनकी नाराजगी साफ झलकने लगी है।
शुभेंदु पार्टी के कई आयोजनों और यहां तक कि सीएम ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठकों में भी नदारद रहे हैं। वे अपने गढ़ पूर्वी मिदनापुर में बगैर किसी बैनर और सीएम के पोस्टर के राजनीतिक रैलियां कर रहे हैं।
5. जमीनी नेता की छवि
शुभेंदु अधिकारी के बगावती तेवरों से ममता की चिंता इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि उनकी छवि एक जमीनी नेता के रूप में बनी हुई है। यही वजह है कि वे लगातार पार्टी के दबाव को फैलाने में कामयाब रहे हैं। प्रदेश से वाम दलों के सफाए और उन्हीं के क्षेत्रों में टीएमसी का दखल बढ़ाने में शुभेंदु अधिकारी की बड़ी भूमिका रही है।
राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले शुभेंदु अच्छे से जानते हैं कि जनता के बीच जगह कैसे बनाई जाती है। ऐसे में उनकी जमीनी नेता छवि ममता को भारी पड़ सकती है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi