
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) को लेकर देशभर में राजनीतिक दलों के साथ-साथ लोगों की भी अलग-अलग राय है। CAA को लेकर उठी इसी आवाज में बिहार भी पीछे नहीं है। यहां मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के अलावा अन्य पॉलिटिकल पार्टियां भी अपने-अपने तरीके से विरोध जता रही हैं। लेकिन इस पूरे मुद्दे पर जेडीयू का रुख किसी के समझ नहीं आ रहा है।
एक पोस्टर में नीतीश की तस्वीर के ठीक ऊपर लापता लिखा गया है और नीचे संदेश लिखा गया है कि ध्यान से देखिए इस चेहरे को, कई दिनों से ना दिखाई दिया ना सुनाई दिया। ढूंढने वाले का बिहार सदा आभारी रहेगा।
आपको बता दें कि कैब के मुद्दे को लेकर जेडीयू में दो फाड़ देखने को मिले थे। संसद में जहां जेडीयू ने समर्थन किया था वहीं जेडीयू के उपाध्यक्ष पीके ने इस बिल को लेकर जमकर विरोध भी किया था।
उनके इस विरोध ने एडीए के घटक दल के तौर पर बीजेपी के लिए बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था।
आपको बता दें कि 2020 में बिहार में विधानसभा के चुनाव होना है ऐसे में जेडीयू के लिए हर मुद्दे पर एक स्टैंड होना काफी महत्वपूर्ण है। इसका सीधा असर आने वाले समय पर पड़ सकता है।
Published on:
17 Dec 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
