
नई दिल्ली। राजनीतिक रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर छोटे छोटे शब्दों का संधि विच्छेद कर उसकी नई परिभाषा देकर विपक्ष का मुंह बंद कर देते हैं। लेकिन आज राहुल गांधी ने मोदी शब्द का ही मतलब निकालाना शुरु कर दिया। कांग्रेस के महाधिवेशन को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत के बड़े पूंजीपतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मिलीभगत का प्रतीक है 'मोदी'।
नीरव मोदी-ललित मोदी-नरेंद्र मोदी
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और क्रिकेट में सट्टेबाजी के आरोपी ललित मोदी के सरनेम को आधार बनाकर राहुल गांधी ने कहा कि MODI का असली मतलब क्या होता है। राहुल ने कहा कि करोड़ों का घोटाला करके फरार होने वाले नीरव मोदी की उपनाम और हमारे प्रधानमंत्री का उपनाम एक ही है। ये बहुत मजेदार बात है। क्रिकेट की दुनिया के सबसे भ्रष्ट इंसान ललित मोदी का उपनाम भी मोदी ही है। तो मोदी का असली मतलब क्या है? एक मोदी ने दूसरे मोदी को आपके पैसे से 30 हजार करोड़ रुपए दिए, इसके बदले मोदी ने मोदी को मार्केंटिंग के लिए पैसे दिए और चुनाव जीत गए।
'कौरवों जैसे हैं बीजेपी-आरएसएस'
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और आरएसएस की तुलना महाभारत के कौरवों से की और कहा कि दोनों संगठन 'सत्ता के लिए लड़ने' हेतु बने हैं। राहुल ने कहा कि सदियों पहले कुरुक्षेत्र में महासंग्राम हुआ था, जिसमें कौरव शक्तिशाली और अहंकारी थे। जबकि पांडव विनम्र थे, जिन्होंने सच्चाई के लिए युद्ध किया। कौरवों की तरह बीजेपी और आरएसएस सत्ता के लिए संग्राम करने को बने हैं, लेकिन कांग्रेस सच्चाई की लड़ाई लड़ती है।
बीजेपी ने हत्यारे को बनाया अध्यक्ष:राहुल
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिए बगैर उनकी आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि वे ऐसे शख्स को अपना अध्यक्ष स्वीकार कर सकते हैं, जिनके ऊपर हत्या का आरोप है। लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि यह सच्चाई का संगठन है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत सच को स्वीकार करता है।
Published on:
18 Mar 2018 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
