
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने खुद को बताया पाकिस्तानी!
नई दिल्ली। देश भर में नागरिकता संशोधन एक्ट ( CAA ) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और कांग्रेस के तनातनी जारी है।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएए को लेकर अब भाजपा को घेरने का प्रयास किया है। यही नहीं कांग्रेस नेता यह भी भी कहा कि भाजपा नेता उनकी पहचान एक पाकिस्तानी के रूप में करवाते हैं, तो आज वह स्वंय कहना चाहते हैं कि हां मैं, पाकिस्तानी हूं।
दरअसल, कांग्रेस नेता पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना इलाके में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘भाजपा के लोग मुझे पाकिस्तानी कहकर पुकारते हैं, इसलिए आज मैं खुद कहना चाहता हूं कि हां, हूं मैं पाकिस्तानी।
आपको जा करना है, वो कर लीजिए।, कांग्रेस नेता ने कहा कि आज हम अपने देश में ही सही बात नहीं कह सकते, क्योंकि अगर आपने सच को सच कहा तो देशद्रोही कहलाएंगे।
अधीर रंजन चौधरी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि यह देश नरेंद्र मोदी और अमित शाह की संपत्ति नहीं है, जो हमारे रहने, खाने और क्रियाकलापों को निर्देशित करे।
उन्होंने कहा कि मोदी—शाह को यह समझ लेना चाहिए कि वो आज हैं, लेकिन कल नहीं होंगे।
Updated on:
16 Jan 2020 12:02 pm
Published on:
16 Jan 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
