12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने खुद को बताया पाकिस्तानी! ‘हिंदुस्तान मोदी-शाह की प्रोपर्टी नहीं’

देश भर में CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के तनातनी जारी लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएए को लेकर अब भाजपा को घेरने का प्रयास किया

2 min read
Google source verification
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने खुद को बताया पाकिस्तानी!

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने खुद को बताया पाकिस्तानी!

नई दिल्ली। देश भर में नागरिकता संशोधन एक्ट ( CAA ) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और कांग्रेस के तनातनी जारी है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएए को लेकर अब भाजपा को घेरने का प्रयास किया है। यही नहीं कांग्रेस नेता यह भी भी कहा कि भाजपा नेता उनकी पहचान एक पाकिस्तानी के रूप में करवाते हैं, तो आज वह स्वंय कहना चाहते हैं कि हां मैं, पाकिस्तानी हूं।

Weather Update: दिल्ली-NCR में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड, कोहरे से 12 ट्रेन लेट

दरअसल, कांग्रेस नेता पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना इलाके में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘भाजपा के लोग मुझे पाकिस्तानी कहकर पुकारते हैं, इसलिए आज मैं खुद कहना चाहता हूं कि हां, हूं मैं पाकिस्तानी।

आपको जा करना है, वो कर लीजिए।, कांग्रेस नेता ने कहा कि आज हम अपने देश में ही सही बात नहीं कह सकते, क्योंकि अगर आपने सच को सच कहा तो देशद्रोही कहलाएंगे।

निर्भया गैंगरेप केस: गर्दन की नाप लेते ही जोर—जोर से रोने लगे चारों दोषी, शांत कराने के लिए लेनी पड़ी काउंसलर की मदद

ओडिशा: कटक में पटरी से उतरी उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 20 यात्री घायल

अधीर रंजन चौधरी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि यह देश नरेंद्र मोदी और अमित शाह की संपत्ति नहीं है, जो हमारे रहने, खाने और क्रियाकलापों को निर्देशित करे।

उन्होंने कहा कि मोदी—शाह को यह समझ लेना चाहिए कि वो आज हैं, लेकिन कल नहीं होंगे।