16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ, बोले- अच्छे कामों की होनी चाहिए प्रशंसा

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी सरकार की प्रशंसा की है। थरूर ने कहा कि सरकार के अच्छे कामों की तारीफ होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
modi_tharoor.jpg

Congress leader Shashi Tharoor Praised Modi Government For CoWin App

नई दिल्ली। कांग्रेस मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ लगातार हमलावर रहती है और तमाम तरह की योजनाओं पर सवाल खड़े करते रहती है। लेकिन कांग्रेस के भीतर ऐसे कई नेता हैं जो पार्टी लाइन से अलग हटकर सरकार के अच्छे कामों की तारीफ करने से नहीं हिचकते हैं। ऐसा ही कुछ कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने किया है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी सरकार की प्रशंसा की है। शशि थरूर ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए मोदी सरकार की ओर से अपनाए गए कोविन-ऐप की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह बेहद शानदार है।

यह भी पढ़ें :- अब Whatsapp पर भी आसानी से डाउनलॉड कर सकते हैं कोविड सर्टिफिकेट, जानिए पूरा प्रोसेस

थरूर ने वॉट्सऐप के जरिए कोविन-ऐप्स (CoWin App) से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर सराहना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'मैंने हमेशा सरकार के अच्छे कामों को स्वीकार किया है और प्रशंसा भी की है। #Cowin के आलोचक के रूप में मैं कहूंगा कि उन्होंने बहुत कुछ अच्छा किया है। 90131 51515 पर एक @WhatsApp मैसेज भेजें और OTP के जरिए अपना कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें.. यह सरल और तेज है।"

बता दें कि टीकाकरण अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाने में CoWin App ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोविन ऐप के जरिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टेशन, स्लॉट बुकिंग से लेकर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने तक सभी सुविधा उपलब्ध है।

इससे पहले भी मोदी सरकार की कर चुके हैं तारीफ

आपको बता दें कि यह पहला अवसर नहीं है जब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मोदी सरकार की तारीफ की है। इससे पहले 2019 में शशि थरूर ने कहा था कि यदि प्रधानमंत्री मोदी कुछ अच्छा करते हैं तो उनकी प्रशंसा होनी चाहिए। उन्होंने एक ट्विट के जवाब में लिखा था ''मैं 6 साल पहले से ही यह कहता आ रहा हूं कि जब नरेंद्र मोदी अच्‍छा कहें या अच्‍छा करें तो उनकी तारीफ होनी चाहिए। इससे जब पीएम गलती करेंगे तो हमारी आलोचना को विश्‍वसनीयता मिलेगी। मैं इस बात का स्‍वागत करता हूं कि विपक्ष के अन्‍य नेता भी इसे मानने लगे हैं।''

यह भी पढ़ें :- कोविन पोर्टल में बड़ा बदलाव, इस वेरिफिकेशन के बिना नहीं लगवा सकेंगे वेक्सीन

2019 के लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के कई नेता पार्टी लाइन हटकर पीएम मोदी की तारीफ की थी। अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश ने भी कहा था कि मोदी को हमेशा खलनायक की तरह पेश करने से कांग्रेस के प्रति देश में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है।