11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरा भाषण ही मेरा शासन है’ मोदी सरकार के 4 साल पर कांग्रेस नेताओं ने साधा निशाना

मोदी सरकार के 4 साल पर बोली कांग्रेस, तानाशाह की तरह काम करते हुए पीएम मोदी, किसान से लेकर युवाओं देश का हर आदमी परेशान

2 min read
Google source verification
congress

'मेरा भाषण ही मेरा शासन है' मोदी सरकार के 4 साल पर कांग्रेस नेताओं ने साधा निशाना

नई दिल्ली। मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर जहां भाजपा देशभर में अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने में जुटी है, वहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस इस दिन को विश्वासघात दिवस बता रही है। यही नहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार को तानाशाही सरकार भी करार दिया है। कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं सलमान खुर्शीद और मनीष तिवारी ने ने मोदी सरकार पर निशाना साधा..उन्होंने कहा मोदी के काम करने का तरीका कुछ ऐसा है जैसे 'मेरा भाषण ही मेरा शासन है'...सुनिए दोनों नेताओं की जुबानी मोदी सरकार के 4 साल की कहानी....

आपको बता दें कि मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर शनिवार को कांग्रेस 'विश्‍वासघात दिवस' मना रही है। आज पूरे देश की राजधानियों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही हर जिले में भी कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। वहीं, सरकार के 4 साल को लेकर कांग्रस नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत ने आज प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी की। अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार के 4 साल में देश की जनता त्रस्त हो चुकी है। किसानों से लेकर युवाओं रोजगार देने तक हर मोर्चे पर ये सरकार नाकाम साबित हुई है। इस प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि, 'प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के हर वर्ग के साथ विश्‍वासघात किया है। कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में धरना प्रदर्शन और रैलियां करेगी.' बता दें, बीते दिनों कांग्रेस ने क्रेंद्र सरकार के चार साल को लेकर एक पोस्‍टर भी जारी किया था।

उधर गुलामनबी आजाद ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में जाति के नाम पर हर जगह दंगे भड़काए जा रहे हैं। देश की जनता डरी हुई है, हर जगह हिंसा और तनाव की स्थिति बनी हुई है। विकास के नाम पर देश लगातार पिछड़ रहा है। पिछले चार साल में महंगाई का स्तर चरम पर पहुंच चुका है। पेट्रोल-डीजल के दामों में जबरदस्त इजाफा हुआ है , व्यापार से लेकर नौकरी तक हर स्तर पर सरकार ने सिर्फ झूठे वादे ही किए और देश की जनता को ठगा है।