
कर्नाटक विधान परिषद में तार-तार हुई मर्यादा
नई दिल्ली। कर्नाटक ( Karnataka ) विधान परिषद ( Legislative Council ) में मंगलवार का दिन हंगामेदार रहा। एक दिन के लिए लगाए गए विशेष सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर झड़प हुई। खास तौर पर कांग्रेस एमएलसी ( Congress MLCS ) ने सदन की मर्यादा को तार-तार कर डाला। कांग्रेस एमएलसी ने जोर जबरदस्ती से विधान परिषद के अध्यक्ष को कुर्सी से उतार दिया।
भारी हंगामे के बीच चेयरमैन शेट्टी ने विधान परिषद की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
कर्नाटक विधान परिषद के एक दिनी विशेष सत्र में जमकर हंगामा हुआ। सत्तापक्ष व विपक्ष एमएलसी के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई और नौबत हाथापाई की आ गई। इसी दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने सभापति यानी चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे डिप्टी चेयरमैन को बलपूर्वक उठा दिया।
कांग्रेस ने बताई ये वजह
इस मामले में कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने कहा कि बीजेपी और जेडीएस ने जब सदन ऑर्डर में नहीं था, तब गैरकानूनी तरीके से चेयरमैन बना दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से यह असंवैधानिक काम करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
बीजेपी ने लगाया ये आरोप
उधर...बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उनके एमएलसी ने मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए गुंडगर्दी का नमूना पेश किया है। बीजेपी एमएलसी लेहर सिंह सिरोया ने कहा, ‘कुछ एमएलसी ने विधान परिषद के चेयरमैन को जबरन हटाकर गुंडों की तरह व्यवहार किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
हमने अपने परिषद के इतिहास में ऐसा शर्मनाक दिन कभी नहीं देखा। मुझे शर्म आ रही है कि जनता हमारे बारे में क्या सोच रही है।'
कांग्रेस-जेडीएस में खटपट
दरअसल कांग्रेस और जेडीएस में पिछले कुछ दिनों से खटपट चल रही है। खास तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सी एम इब्राहिम के मनमुटाव के बाद जेडीएस से नजदीकियां इसकी बड़ी वजह रही। इब्राहिम ने सोमवार को जेडीएस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से मुलाकात की, जिसके बाद इब्राहिम के जल्द ही कांग्रेस छोड़ने की अटकलें शुरू हो गयीं।
जेडीएस के साथ चल रही इसी खटपट का असर विधानस परिषद में भी देखने को मिला।
Published on:
15 Dec 2020 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
