27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदलेगा कांग्रेस सेवा दल का ड्रेस कोड, सफेद कुर्ते और नीली जींस में नजर आएंगे सदस्य

कांग्रेस सेवा दल का कहना है कि यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है, ताकि सेवादल युवाओं का संगठन लगे। इससे सेवा दल को और कांग्रेस को युवाओं के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी।

2 min read
Google source verification
congress dress code

बदलेगा कांग्रेस सेवा दल का ड्रेस कोड, सफेद कुर्ते और नीली जींस में नजर आएंगे सदस्य

नई दिल्ली। कांग्रेस के सहयोगी संगठन कांग्रेस सेवा दल ने अपने ड्रेस कोड में बदलाव का फैसला किया है। अपने सुप्रीम बॉस राहुल गांधी से प्रेरणा लेते हुए कांग्रेस सेवा दल के सदस्य अब सफेद कुर्ते के साथ नीले रंग की जींस पहनेंगे। अभी तक सेवा दल के सदस्य सफेद कुर्ता और पायजामा पहनते थे, लेकिन अब ड्रेस कोड में बदलाव का फैसला किया है। नया ड्रेस कोड 9 जुलाई से लागू होगा।

बुराड़ी केस: 60 सवालों की ये लिस्ट खोल देगी 11 लोगों की मौत का रहस्य!

राहुल गांधी की फेवरेट ड्रेस

राहुल गांधी से सीख लेते हुए अब सेवा दल के सदस्य कुर्ते के साथ नीली जीन्स पहनेंगे। बता दें कि राहुल गांधी को अक्सर सफेद कुर्ते के साथ नीली जींस में देखा जाता है। इस ड्रेस को उनका स्टाइल कोड माना जाने लगा है। कांग्रेस सेवा दल का कहना है कि यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है, ताकि सेवादल युवाओं का संगठन लगे। इससे सेवा दल को और कांग्रेस को युवाओं के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी। बता दें कि कुर्ते के साथ जीन्स पहनने को लेकर राहुल गांधी की अक्सर आलोचना होती रही है। उन पर पश्चिमी पहनावे को तरजीह देने के आरोप लगते हैं। .

क्या है कांग्रेस सेवादल

सेवा दल का गठन स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कांग्रेस के बैनर तले जमीनी स्तर पर काम करने के लिए किया गया था। लेकिन स्वतंत्रता के बाद इसकी भूमिका बेहद सीमित होती जा रही है। अब भाजपा द्वारा अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने के लिए आरएसएस के इस्तेमाल ने शायद कांग्रेस को भी प्रेरणा दी है और इसीलिए कांग्रेस ने अब इस संगठन को मजबूत बनाने की सोची है।

राहुल गांधी ने भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे से आपसी संबंधों पर की चर्चा, कहा- भारत और भूटान नैसर्गिक सहयोगी

हाल के दिनों में कांग्रेस सेवादल की छवि मूल पार्टी के आयोजनों में व्यवस्थाएं करते रहने और बड़े नेताओं की सेवा करने की रही है। लेकिन अब इसके मुख्य संगठक लालजी देसाई ने कहा कि सेवादल संगठन में समय के साथ आई कमजोरियों को दूर किया जाएगा। संगठन मजबूती से काम करे इसके लिए कार्यकर्ताओें को तैयार किया जाएगा।