17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने साधा ‘आप’ पर निशाना, कहा- मोदी को खड़ा करने में केेजरीवाल का हाथ

2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की बात को कांग्रेस नेता अजय माकन ने खारिज कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Congress

कांग्रेस ने साधा 'आप' पर निशाना, कहा- मोदी जैसे राक्षस को खड़ा करने में केेजरीवाल का हाथ

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की बात को कांग्रेस नेता अजय माकन ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गठबंधन की संभावना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मोदी को खड़ा करने में किसी और का नहीं, बल्कि केजरीवाल का ही सबसे बड़ा रोल है।

राजद का जेडीयू पर पलटवार, कालीदास और तुलसीदास से की तेजस्वी की तुलना

यही नहीं कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को राक्षस कहकर भी संबोधित किया। एक प्रेस कॉंफ्रेंस को संबांधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी नाम के राक्षस को खड़ा करने में सबसे बड़ी भूमिका अरविंद केजरीवाल की ही है। इसके अलावा उन्होंने बाबा रामदेव, किरण बेदीजनरल वीके सिंह पर भी भाजपा की बैकिंग करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि वो धर्मनिरपेक्ष गठबंधन से पीछे नहीं हटते, लेकिन उन लोगों के साथ ऐसा कोई गठबंधन नहीं किया जा सकता जिन्होंने मोदी जैसे राक्षस को खड़ा करने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि 2012—13 के अन्ना आंदोलन ने केवल कांग्रेस को बदनाम करने का ही काम किया था। जिससे कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में कांग्रेस किसी भी परिस्थिति में ऐसे नेताओं से दूरी ही बनाएगी, जिसको उसको चोट दे चुके हैंं

पंजाब: जेल से लाइव वीडियो में कैदी ने दी सीएम को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल

आधार खो रही आप सरकार

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि आप सरकार का पतन शुरू हो गया है। नेता जनता के बीच अपनी लोकप्रियता खोते जा रहे हैं। इसका ही परिणाम है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में 56 प्रतिशत वोट पाने वाली आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव में केवल 26 प्रतिशत वोटबैंक तक ही सिमट गई। इसके विपरीत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 9.5 वोट मिले थे, जो एमसीडी चुनाव में बढ़कर 22 प्रतिशत तक पहुंच गए। ऐसे साफ पता चलता है कि आप सरकार अपना जनाधार खोती जा रही है।