scriptइस कद्दावर नेता ने अचानक कर दिया ऐसा ऐलान, भाजपाइयों के उड़े होश, कांग्रेस भी रह गई हैरान | Congress leader targets BJP government in Lakhimpur Kheri UP news | Patrika News
लखीमपुर खेरी

इस कद्दावर नेता ने अचानक कर दिया ऐसा ऐलान, भाजपाइयों के उड़े होश, कांग्रेस भी रह गई हैरान

जितिन प्रसाद ने कर दिया बड़ा ऐलान, 2019 को लोकसभा चुनाव से पहले गर्म हुई राजनीति…

लखीमपुर खेरीJun 03, 2018 / 07:55 am

नितिन श्रीवास्तव

Congress leader targets BJP government in Lakhimpur Kheri UP news

Congress leader targets BJP government in Lakhimpur Kheri UP news

लखीमपुर-खीरी. पूर्व केन्द्रीय जितिन प्रसाद ने कहा कि उन्नीस में जिन्ना नहीं गन्ना चलेगा। किसान पहले तो दिन रात मेहनत करके अपने गन्ने की रखवाली करता रहा। जब गन्ना बिकने का समय आया तो किसानों को पर्चियों के लाले पड़ गये किसी तरह किसानों ने पर्चियां हासिल करके गन्ने को मिल तक पहुंचाया तो किसानों को अपने गन्ने की भुगतान के लिए मिलों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। किसान अब यह जान चुका है कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसान विरोधी रवैया अपनाकर किसानों को बेबश एवं लाचार करना चाहती है।
Congress leader targets BJP government in Lakhimpur Kheri UP news
 

पाकिस्तान से चीनी मंगवा रही है सरकार

जितिन प्रसाद ने कहा कि देश में चीनी की भरमार है। किसानों को उनके बकाया गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है और देश की भाजपा सरकार पाकिस्तान से चीनी का आयात कर रही है। केंद्र सरकार को देश के किसानों को यह बताना होगा कि किन परिस्थितियों में देश की चीनी को दरकिनार करके पकिस्तानी चीनी को देश के लोगों को परोसा जा रहा है। अगर हमारे देश में चीनी की कमी होती तो कहीं से भी चीनी खरीदी जा सकती थी जो पाकिस्तान दिन रात हमारे देश के सैनिक और नागरिकों की हत्याएं करने के फिराक में रहता है। ऐसे देश से चीनी खरीदकर उसकी आर्थिक स्थित को मजबूत करना कहां की समझदारी है। आज देश का किसान ही नहीं, हर नागरिक सरकार से यह जानना चाहता है कि ऐसी कौन से परिस्थतियां सरकार के सामने आईं कि उसे पाकिस्तान से चीनी खरीदनी पड़ी। हमारे देश के लोग एक समय भूखा रहकर समय गुजार सकते हैं पर पाकिस्तान जैसे देश से अन्न का एक भी दाना लेना स्वीकार नहीं करेंगे।
देश का किसान सरकार को सिखाएगा सबक

जितिन प्रसाद ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन रात खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। आवारा जानवर किस समय आकर खेतों में किसानों की महीनों की मेहनत को बर्बाद कर दें। यह किसी को पता नहीं होता है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने आज तक इन आवारा जानवरों के लिए न तो कोई गौशाला ही बनवायी। न ही इन्हें निरूद्ध करने के लिए किसी स्थान को निश्चित किया है। किसान जब इन जानवरों को एक तरफ से भगाते है तो यह जानवर दूसरी तरफ के किसानों के खेतों की ओर रूख करते हैं। इन जानवरों से सभी किसान तृस्त हैं। सरकार के लोग एसी में बैठे सिर्फ कागजों पर किसानों के हितों की बात कर रहे हैं। आने वाले समय में देश का का किसान इन लोगों को जरूर सबक सिखायेगा।
ये लोग भी रहे मौजूद

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने ग्राम नगरा, भीखमपुर, डोकरपुर, लक्ष्मननगर, रामपुर, बंधिया, जगना, परसेहरा, फत्तेपुर, कल्लुआमोती में सभाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उनके साथ कस्ता विधानसभा प्रभारी सुजीता कुमारी, नवीन पांडे, विनीत मिश्रा, डा. बाबू लाल गुप्ता, रामनरेश वर्मा, रामसागर मिश्रा, संत किशोर, चंद्रप्रभा अवस्थी, विजय पाल व प्रहलाद पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Home / Lakhimpur Kheri / इस कद्दावर नेता ने अचानक कर दिया ऐसा ऐलान, भाजपाइयों के उड़े होश, कांग्रेस भी रह गई हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो