10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कांग्रेस का खुलासा: ब्रेक फास्ट और लंच के साथ उपवास करेंगे पीएम मोदी और अमित शाह!

कांग्रेस नेताओं के उपवास पर विवाद के बाद अब नंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के उपवास पर विवाद नजर आ रहा है।

2 min read
Google source verification
modi fast

नई दिल्ली। दलितों पर कथित अत्याचार के विरोध में कांग्रेस नेताओं के उपवास पर विवाद के बाद अब नंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के उपवास पर विवाद नजर आ रहा है। बजट सत्र में काम न होने देने को लेकर पीएम समेत सभी बीजेपी सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में उपवास कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक सनसनीखेज ट्वीट किया है। जिसमें बताया गया है कि पीएम आज ब्रेकफास्ट और लंच दोनों कर रहे हैं।

पीएम के कार्यक्रम ब्रेकफास्ट और लंच
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के तमिलनाडु दौरे (12 अप्रैल) का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम ट्वीट किया है। जिसमें पीएम के दिल्ली से रवाना होने से लेकर लौटने तक के कार्यक्रम की जानकारी है। इस लिस्ट में सुबह 6.40 बजे हवाई जहाज में ब्रेकफास्ट का कार्यक्रम तय है। इसके अलावा दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर चेन्नई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद भी हवाई जहाज में लंच का प्रोग्राम दर्ज है। कार्यक्रम की इस सूची पर अंडर सेक्रेटरी पुष्पेंद्र कुमार शर्मा के हस्तक्षार भी हैं। हालांकि ये कार्यक्रम 6 अप्रैल को तय हुआ था।

कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में महात्मा गांधी के एक वक्तव्य को कोट करते हुए लिखा है कि,
प्रधानमंत्री का प्रायश्चित उपवास:
'प्रायश्चित वहीं होना चाहिए, जहां जान-बूझकर कोई भारी पाप हो गया हो।'
' स्वार्थरहित उद्देश्यों से ही उपवास किया जा सकता है, अन्यथा नहीं '
- महात्मा गांधी
पर भोजन कर फर्जी उपवास करने वाले क्या समझ पाएंगे?

बीजेपी अध्यक्ष भी करेंगे लंच
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कर्नाटक दौरे का कार्यक्रम भी ट्वीट किया है। जिसमें तय है कि दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर किसानों के साथ लंच करेंगे। इस ट्वीट के साथ कांग्रेस नेता ने लिखा है कि अब जुमला उपवास भी एक घंटे में खत्म। ओह! उसके बाद भोजन भी। फर्जी उपवास की शुभकामनाएं।

कौन कहां करेगा उपवास
कैबिनेट मंत्री करेंगे उपवास युद्ध का नेतृत्‍व बजट सत्र के हंगामे की भेंट चढ़ने से नाराज भाजपा सांसद अपने चुनाव क्षेत्रों में गुरुवार को उपवास पर रहेंगे। साथ ही पार्टी के बड़े नेता और कैबिनेट मंत्री देश के विभिन्न शहरों में उपवास पर बैठकर इसका नेतृत्‍व करेंगे। पीएम मोदी खुद दिल्ली में पीएमओ में उपवास पर रहेंगे। वो दिन भर पीएमओ में काम भी करेंगे। लेकिन वोकुछ खाएंगे-पिएंगे नहीं। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह दिल्‍ली में, रविशंकर प्रसाद पटना में, गिरिराज सिंह नवादा में, महेश शर्मा नोएडा में, जेपी नड्डा वाराणसी में, प्रकाश जावड़ेकर बेंगलुरु में, राधामोहन सिंह मोतिहारी में, थावरचंद गहलौत इंदौर में और निर्मला सीतारमन चेन्नई में उपवास का नेतृत्‍व करेंगी। दिल्‍ली में सुषमा स्‍वराज, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, सुरेश प्रभु, मेनका गांधी , मीनाक्षी लेखी, स्मृति ईरानी व पार्टी के अन्‍य नेता गृहमंत्री का साथ देंगे।