10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह के खिलाफ आज चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस

अमित शाह के खिलाफ आज चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस, शाम 5 बजे बाद कांग्रेस वरिष्ठ नेता करेंगे शिकायत।

2 min read
Google source verification
amit shah

अमित शाह के खिलाफ आज चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस अब भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने जा रही है। कांग्रेस ने भाजपा प्रेसिडेंट अमित शाह पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि उनके बेटे का कारोबार नरेंद्र मोदी सरकार की स्टार्ट अप इंडिया योजना का सबसे बड़ा उदाहरण है और चुनावी हलफनामे में देनदारियों की जानकारी छुपाने के लिए वह शाह के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की जाएगी।

बाढ़ और बारिश से तबाहीः कई राज्यों में साढ़े सात सौ से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई, 48 घंटे और भी भारी

कांग्रेस आज शाम आयोग के समक्ष शाह की शिकायत करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि जब शाह के बेटे जय शाह की कंपनी टेम्पल इंटरप्राइजेज के कारोबार में मामूली अवधि के दौरान 16 हजार गुना की बढ़ोतरी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे, उसके बाद उनकी एक अन्य कंपनी कुसुम फिनसर्व को भी लाभ पहुंचाया गया। भाजपा अध्यक्ष ने राज्यसभा चुनाव के लिए 2017 में हलफनामा दायर किया तो उन्होंने अपनी इस देनदारी के बारे में कोई जिक्र नहीं किया।

मुंबईः महिला के साथ एक ही शख्स ने तीन साल में किया रेप, शादी फिर हत्या, अब काट रहा सजा

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति गिरवी रखकर उनके बेटे जय शाह ने एक और कंपनी-कुसुम फिनसर्व भी स्थापित कर डाली थी। यही नहीं उन्होंने कुसुम फिनसर्व के कामकाज में कथित अनियमितताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इस कंपनी ने सरकार को अभी तक कोई वार्षिक रिपोर्ट नहीं सौंपी है। इसके अलावा जय अमित शाह ने कुसुम फिनसर्व के लिए अपने पिता की संपत्ति गिरवी रखकर 95 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण लिया, जबकि कंपनी की कुल पूंजी केवल पांच करोड़ 83 लाख रुपए ही थी।

एक हफ्ते में दूसरी टीवी एक्ट्रेस से सरेआम बाइक सवार ने की अश्लील हरकत, शिकायत दर्ज