11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक हफ्ते में दूसरी टीवी एक्ट्रेस से सरेआम बाइक सवार ने की अश्लील हरकत, शिकायत दर्ज

टेलीविजन कलाकार के साथ सरेआम बाइक सवार ने की अश्लील हरकत। एक हफ्ते के अंदर मुंबई में दूसरी टीवी एक्ट्रेस के साथ हुई वारदात

2 min read
Google source verification
susheel

एक हफ्ते में दूसरी टीवी एक्ट्रेस से सरेआम बाइक सवार ने की अश्लील हरकत, शिकायत दर्ज

मुंबई। टेलीविजन की मशहूर अदाकारा रूपाली गांगुली के साथ दो बाइक सवारों की ओर से की गई छेड़छाड़ का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि मुंबई से एक ओर बड़ा मामला सामने आया है। इस बार भी मनचलों के निशाने पर टेलीविजन की एक और कलाकार है। इस बार सुशील जांगिड़ा के साथ सरेआम अभद्रता की गई है। टीवी पर एक्टिंग और शो होस्ट करने वाली सुशील जांगिड़ा ने आरोप लगाया है कि एक बाइक सवार अज्ञात शख्स ने उनकी गाड़ी का रियरव्यू मिरर तोड़कर उसके साथ गाली-गलौच की।

मुंबईः महिला के साथ एक ही शख्स ने तीन साल में किया रेप, शादी फिर हत्या, अब काट रहा सजा

सुशील के मुताबिक, कार ड्राइव करते वक्त बाइक सवार पर सड़क का पानी पड़ गया, जिसके बाद उसने अभद्रता की। जांगिड़ा ने इस मामले को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। सुशील के मुताबिक उनके साथ ये वारदात शनिवार को हुई है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही टीवी कलाकार अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने वर्सोवा पुलिस के पास दो बाइक सवारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बाइक पर सवार दो लोगों ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। खास बात यह है कि उस वक्त कार में उनका 4 साल का बेटा और उसकी 20 वर्षीय केयर टेकर भी मौजूद थी।

जांगिड़ा के मुताबिक, वारदात शनिवार करीब 3 बजे अंधेरी वेस्ट के पास हुई । जब अचानक 'बाइक सवार ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारते हुए गाली-गलौच करना शुरू कर दी। जब उन्होंने शीशा नीचे किया तब वह अपनी जीन्स में पड़ी पानी की बूंदें दिखाने लगा। इसके बाद उसने जांगिड़ा की कार का रियरव्यू मिरर तोड़ा और वहां से भाग निकला।

सलमान खान ने की सड़क पर एक और गलती, चार बार तोड़ा ट्रैफिक नियम

जांगिड़ा के बताया कि अचानक आए इस शख्स को देखकर वे पूरी तरह डर गईं। उन्हें डर था कि वो कार से बाहर निकलीं तो ये शख्स उन पर हमला भी कर सकता था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन एक हफ्ते के अंदर इस दूसरी घटना ने न सिर्फ टेलीविजन इंडस्ट्री बल्कि मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।