
नई दिल्ली : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता वृंदा करात ने बलात्कार के बढ़ते मामलों को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्वाव गैंगरेप में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के आरोपी बनाए जाने पर करात ने कहा भाजपा ने ऐसे रक्षकों की टोली बनाई है, जो दुष्कर्मी हैं।
'ताजा घटनाओं से ध्यान हटाने की कोशिश'
12 साल की तक बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले में अभियुक्तों के लिए मृत्यदंड का प्रावधान तय करने के संबंध में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा एक अध्यादेश को मंजूरी देने पर प्रतिक्रिया देते हुए वृंदा ने कहा कि यह जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वालों को सरकार द्वारा बचाने के मामले से लोगों का ध्यान हटाने का प्रयास है।
संविधान में पहले से मौत की सजा: करात
पत्रकारों से बातचीत के दौरान वृंदा करात ने कहा कि संविधान में दुर्लभतम मामलों में पहले से ही मौत की सजा का प्रावधान है। वृंदा ने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर माकपा सजा-ए-मौत की सजा के खिलाफ है। हालांकि इस संदर्भ में असल मसला यह है कि सरकार दुष्कर्मियों को बचा रही है। माकपा की बैठक में एक प्रस्ताव पास कर कठुआ और उन्नाव में दुष्कर्म की घटनाओं की कड़ी निंदा की गई।
बच्चों से दुष्कर्म पर मौत की सजा का अध्यादेश
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों के लिए मृत्युदंड के प्रावधान वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस निर्णय से एक दिन पहले शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय को बताया था कि बच्चियों से दुष्कर्म करने के दोषियों को मृत्युदंड देने का प्रस्ताव लाया जा रहा है।
पॉक्सो एक्ट में होगा बदलाव
मंत्रालय ने अदालत को बताया था कि सरकार नाबालिग बच्चियों के साथ भयावह तरीके से यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर संवेदनशील है और बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने पर मृत्युदंड का प्रावधान पेश करने के लिए यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम में संशोधन प्रस्तावित है। मंत्रिमंडल का यह फैसला जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या और सूरत में नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या समेत देश के विभिन्न हिस्सों से इसी तरह की घटनाओं के बाद पूरे देश में उपजे विरोध और गुस्से के बाद लिया है।
Published on:
21 Apr 2018 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
