scriptCPM नेता Sitram Yechury के बड़े बेटे का कोरोना संक्रमण से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक | CPM Leader Sitaram Yechury Elder son Ashish Yechury passes away due to Covid 19 | Patrika News

CPM नेता Sitram Yechury के बड़े बेटे का कोरोना संक्रमण से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Published: Apr 22, 2021 10:48:40 am

CPM महासचिव Sitaram Yechury के बड़े आशीष येचुरी का कोरोना से निधन, गुरुग्राम में चल रहा था इलाज

Sitaram Yechury elder son Ashish passes away due to coronavirus

Sitaram Yechury elder son Ashish passes away due to coronavirus

नई दिल्ली। सीपीएम ( CPM ) महासचिव और वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ( Sitram Yechury ) के बड़े बेटे आशीष येचुरी का निधन हो गया है। वह कोरोना से संक्रमित थे। सीताराम येचुरी ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी साझा की है।
येचुरी के बेटे का गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज चल रहा था। दो महीने बाद ही आशीष 35 वर्ष के होने वाले थे। पीएम मोदी ने भी सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ेँः देश में Corona के नए मामलों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमरीका को पीछे छोड़ सामने आए सबसे ज्यादा केस

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष का करीब दो हफ्तों से कोरोना का इलाज चल रहा था। स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। आशीष के अलावा सीताराम येचुरी के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी है
सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर लिखा, ‘बेहद दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को कोविड-19 के चलते सुबह खो दिया है। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमें उम्मीद दी और उसका इलाज किया- डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, सैनिटाइजेशन वर्कर और वे अनगिनत लोग जो हमारे साथ खड़े रहे।’
https://twitter.com/narendramodi/status/1385081111299067905?ref_src=twsrc%5Etfw
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीताराम येचुरी के परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- ‘सीताराम येचुरी जी और उनके परिवार को पुत्र आशीष के दुखद और असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।’
यह भी पढ़ेँः Serum Institute ने तय की वैक्सीन की कीमत, जानिए निजी और सरकारी अस्पतालों को कितने में मिलेगी

मेदांता में चल रहा था इलाज
दरअसल येचुरी के बड़े बेटे आशीष गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे और उनकी सेहत में सुधार भी हो रहा था। लेकिन बीते दिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी। कोरोना से दो हफ्ते की जंग के बाद 22 अप्रैल की सुबह साढ़े 5 बजे अचानक उनका निधन हो गया, उनके निधन से पूरा परिवार सदमे में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो